बिहार :छात्र आदित्य की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिले नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा,कहा -बिहार में गुंडा राज नहीं चलने देंगे
मगध एक्सप्रेस :- बिहार के छपरा जिला के के जलालपुर हाई स्कूल में छात्र आदित्य की हत्या के बाद परिजनों से मिलने पहुँचे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुवावजे की राशि की मांग की है। उन्होंने कहा कि आरोपितों की संपति कुर्क करके ये मुवावजा दी जाये, वही उन्होंने इस मामले पर सारण एसपी से बात कर पीड़ित पक्ष के लोगो के फंसाये जाने पर बात की और जल्द से जल्द करवाई कर उस करवाई से अवगत कराने को बात कही।
वही उन्होंने मौजूदा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बड़े भाई छोटे भाई बिहार को अराजकता की ओर भेज दिये, गुंडों के हवाले कर दिये ,गुंडा राज नही चलने देंगे, जब से भ्रष्टाचारियों अपराधियो के जमात को सरकार में जगह मिली है, तब से ऐसी अराजकता की बढ़ी है, ऐसी व्यवस्था को बंद करनी होगी, नही तो आंदोलन होगा।