गया : नीति आयोग द्वारा प्राप्त आवंटन से जयप्रकाश नारायण अस्पताल का होगा जीर्णोद्धार कार्य,महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए प्राप्त प्रस्ताव का जिलाधिकारी ने किया स्थल निरीक्षण
संवाददाता:-धीरज गुप्ता
मगध एक्सप्रेस :-गया जिले के जिलाधिकारी ने जय प्रकाश नारायण अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल की व्यवस्थाओ को लेकर निर्देश दिया है। जयप्रकाश नारायण अस्पताल के एंट्रेंस गेट को सौंदर्यकरण तथा भव्य बनाने का निर्देश दिए हैं। इसके पश्चात उन्होंने एंट्रेंस गेट पर बने गार्ड रूम को डिमोलिश करते हुए नए सिरे से अच्छे सुंदर तरीके से गार्ड को ड्यूटी हेतु शेड बनाने का निर्देश दिए हैं। गार्ड रूम के समीप बने कर्मचारी यूनियन के भवन को किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने हेतु कर्मचारी यूनियन से बात करने का निर्देश दिए हैं जिससे ताकि उस स्थान को समतल बनाया जा सके।जेपीएन अस्पताल में बने पार्क के निरीक्षण के दौरान कहा कि पार्क के चारों और अच्छे तरीके से पेवर ब्लॉक बिछाते हुए पेंटिंग कराएं इसके साथ ही जंगल झाड़ को साफ ही करावे।मरीजों के लिए बने वेटिंग एरिया के निरीक्षण के दौरान कहा कि इस एरिया में शेड का निर्माण कराएं। पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, पंखा टाइल्स, पेयजल की व्यवस्था इत्यादि समुचित अच्छे सुसज्जित तरीके से करावे इसके साथ ही अतिरिक्त स्टील की कुर्सियां भी लगवाए। वर्तमान में जिस स्थान पर एंबुलेंस पड़ाव होते हैं वह संस्थान के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया गया है कि उस क्षेत्र के पूरे परिसर को अच्छे से पेवर ब्लॉक बिछाते हुए शेड का निर्माण कराएं ताकि एंबुलेंस के साथ साथ कर्मचारियों के वाहनों का पार्किंग हो सके।
ओपीडी के एंट्रेंस गेट को और सुंदर बनाने का निर्देश दिए इसके साथ ही वॉल पेंटिंग कराने को भी कहा है। ओपीडी के एंट्रेंस गेट पर कार्टून में सील बंद दवा को किसी दूसरे सुरक्षित स्थान पर रखवा ने का निर्देश दिए और साथी उस स्थान पर मे आई हेल्प यू काउंटर निर्माण कराने का निर्देश दिए हैं। जेपीएन अस्पताल के विभिन्न वार्डों तथा लेबर रूम में इंटरकॉम सिस्टम तथा पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम को और अधिक प्रभावी रूप से कार्य करवाने का निर्देश दिए हैं।कहा कि जेपीएन अस्पताल में जितने भी टॉयलेट खराब हैं उसे तेजी से मरम्मत करवाएं अस्पताल में ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त रखें सीसीटीवी कैमरे के जितने भी पॉइंट्स हैं वह फंक्शनल है या नहीं इसे देखते हुए और अधिक संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं।हर एक वार्ड में डॉक्टर स्टाफ तथा नर्स का ड्यूटी चार्ट प्रदर्शित करावे। पूरे अस्पताल परिसर का समय-समय पर क्लीनिंग कैम्पियन करवाते रहें। ताकि पूरा परिसर स्वच्छ साफ सुथरा दिखे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भी ओपीडी में मरीजों को इलाज किया जाता है।वहां पर मरीजों के बैठने हेतु पर्याप्त व्यवस्था करवाएं। वेटिंग हॉल के समीप डिस्प्ले बोर्ड लगवाने का निर्देश दिए ताकि टोकन सिस्टम के माध्यम से मरीजों को अपने नंबर का जानकारी मिल सके, बिना भागे दौड़े अपने नंबर के अनुसार चिकित्सीय सुविधा ले सकें।आज निरीक्षण के दौरान जेपीएन अस्पताल के मीटिंग हॉल को सौंदर्यीकरण बनाने का निर्देश दिए हैं। एलईडी स्क्रीन, बेहतर माइक सिस्टम, आकर्षक कुर्सी टेबल इत्यादि नए सिरे से लगवाने का निर्देश दिए हैं। इसके बाद करीब दो घंटे तक पूरे परिसर का घूम घूम कर निरीक्षण किया है।किन स्थानों पर क्या क्या इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरतें किन स्थानों पर रिनोवेशन का कार्य कराया जाना है इसके लिए प्रस्ताव तैयार करते हुए निर्माण कराने का निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी नेअंत में जेपीएन अस्पताल को मॉडल के रूप में बनाए इसके साथ ही आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा दें जिससे ताकि वह एक अच्छा संदेश के साथ-साथ बिल्कुल स्वस्थ होकर घर वापस लौटे। आए मरीजों के साथ बेहतर बर्ताव, बेहतर चिकित्सीय उपचार तथा शौचालय, पेयजल, साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था दें। इस निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, यूनिसेफ के प्रतिनिधि तथा अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।