औरंगाबाद :नवीनगर में जर्जर तार दे रहे हादसों को आमंत्रण, बिजली विभाग नही ले रहा सुध
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति विभाग की लापरवाही से लगातार बाधित होती रहती है। नगरवासी राम कुमार,विरेन्द्र कुमार सोनी,रमेश केडिया,महेश सोनी,रिंकू कुमार सहित कई नगरवासियों ने बताया कि आयेदिन तारों से स्पार्किग होती है, इससे हादसे का खतरा बना रहता है। तार इतनी नजदीक होकर लटक गयी है की राह चलते व्यक्ति गलती से अपनी हाथ ऊपर कर ले तो विधुत् के संपर्क में आ सकता है।कई बार विद्युत अधिकारियों से शिकायत की गयी, लेकिन इस ओर ध्यान न दिए जाने से लगता है कि विभाग किसी बड़े हादसे के इन्तजार में है।
क्षेत्र के वार्ड नम्बर 8 में मैन रोड की लाइन कई वर्ष से नहीं बदलवाई गई है। विद्युत लाइन काफी जर्जर हालत में है। तार नहीं बदलने के कारण इसकी हालत काफी नाजुक हो गयी है। तनिक हवा पानी चली नहीं कि इसमें स्पार्किग होकर आग लग जाती है, जिससे यहाँ हादसे का खतरा बना रहता हैं। यही नहीं, कई दफा यह लाइन टूटकर जमींदोज भी हो चुकी है। इन्हे बदलवाए जाने के बजाए, पुरानी ही तार को बार-बार जोड़ दिया जाता है।
नगरवासियों ने बताया कि इस समस्या की शिकायत कई दफा विद्युत अधिकारियों से भी की गयी, लेकिन इन तारों को बदलने के लिए कोई भी पहल नहीं की गयी। अब ऐसे में विद्युत अधिकारियों की भी लापरवाही सामने आती है। नगरवासी का कहना है कि बार-बार कहने के बाद कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से तो यही लगता है कि यहाँ किसी बड़े हादसे का इन्तजार है। नगरवासियों ने बिजली अधिकारियों से मामले को गम्भीरता से लेते हुए तार को त्वरित बदलवाए जाने की माँग उठाई है।