औरंगाबाद :सोन दियारा में अवैध शराब को लेकर छापेमारी,अवैध शराब बरामद,तीन कारोबारी गिरफ्तार

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के बडेंम ओपी थाना पुलिस ने शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वैसे सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि बिहार को शराब मुक्त बनाने के लिए शराब का खात्मा बेहद आवश्यक है। सरकारी निर्देश के बाद लगातार शराब भट्टियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई चल रही है। इसी कड़ी के दौरान बडेंम थाना क्षेत्र के सोन दियारा में बडेंम ओपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जिसमें पुलिस दल बल शामिल थे। छापेमारी के दौरान शराब के कई ठिकानों को तहस-नहस किया गया। पता चला कि उक्त जगह से निर्मित देशी महुआ शराब को भी जब्त कर थाने लाया गया।
मामले में बडेंम ओपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सोन दियारा में देशी महुआ शराब का कारोबार चल रहा था जहां मौके से शराब ठिकानो को नष्ट कर देशी महुआ शराब के साथ तीन शराब कारोबारी को मौके से पकड़ा गया है। जिसमें थाना क्षेत्र के कंकेर गांव निवासी सत्येंद्र राम,बली राम तथा मानदेव राजवंशी को लगभग 40 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। शराब को जप्त कर थाना लाया गया है। उक्त कारोबारी को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस कार्रवाई से शराब धधेबाजो में हड़कंप है।