गया :अपर मुख्य सचिव उत्पाद के के पाठक ने की गया में शराब बंदी की समीक्षा , डोभी चेक पोस्ट को लेकर मिला ख़ास दिशा निर्देश ,कहा – प्रत्येक 2 माह पर कार्यरत कांस्टेबल एवं चौकीदार को स्थानांतरित करते रहें ,किसी भी हाल में 2 महीने से ज्यादा वहां एक भी कॉन्स्टेबल कार्य ना करें यह सुनिश्चित करावे

0
मगध एक्सप्रेस :-  अपर मुख्य सचिव, मध निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार  के के पाठक की अध्यक्षता में मध निषेध एवं शराबबंदी की समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय के सभागार में की गई है।बुधवार के समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी, गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा बताया गया कि पूरे शहर में एक्साइज विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर छापेमारी की जा रही है, 1 सितंबर से 24 सितंबर तक कुल 542 गिरफ्तारी की गई है तथा पुलिस विभाग द्वारा कुल 508 गिरफ्तारी हुई है। इस प्रकार कुल सितंबर माह में अब तक 1050 गिरफ्तारी की गई है। अपर मुख्य सचिव ने वरीय पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि वैसी थाना जो शराबी तत्व की गिरफ्तारी में कमी है वैसे थानाध्यक्षों को स्पेशल रिव्यु करते हुए गिरफ्तारी के मामले में तेजी लाने का निर्देशित करें। एएलटीएफ की टीम बनाकर अच्छे से शराब माफिया के विरुद्ध छापेमारी करावे। देसी शराब जब्ती के समीक्षा के दौरान बताया गया कि एक्साइज विभाग द्वारा सितंबर माह में आज तक कुल 123 लीटर एवं पुलिस विभाग द्वारा कुल 6613 लीटर देसी शराब जप्त हुए हैं जबकि विदेशी शराब के समीक्षा के दौरान एक्साइज विभाग द्वारा 310 लीटर तथा पुलिस विभाग द्वारा 1112 लेटर जप्त की गई है। 

अपर मुख्य सचिव ने सहायक आयुक्त उत्पाद गया को सख्त निर्देश दिया कि एक्साइज विभाग द्वारा काफी सुस्ती से शराब पकड़ने का कार्य कर रहे हैं, हर हाल में स्पेशल अभियान चलाते हुए शराब जप्त करें।इस बैठक में शराब पीने वाले व्यक्ति तथा शराब सप्लायर को गिरफ्तारी के समीक्षा में बताया गया कि सितंबर माह में एक्साइज विभाग द्वारा कुल 477 व्यक्ति शराब पीते हुए और 65 शराब सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस विभाग द्वारा सितंबर माह में 349 व्यक्ति शराब पीते एवं 159 शराब सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है। शराब में सम्मिलित वाहनों की जब्ती के समीक्षा के दौरान बताया गया कि एक्साइज विभाग द्वारा सितंबर माह में 8 वाहन तथा पुलिस विभाग द्वारा 88 वाहन को जब्त किया गया है। अपर मुख्य सचिव ने एक्साइज विभाग तथा पुलिस विभाग को तक निर्देश दिया है कि प्रतिदिन अभियान चलाकर शराब माफिया के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। 

वर्तमान समय पर्व त्योहार लगातार एक महीना तक चलते रहेंगे। शराब का सेवन पर हर हाल में रोक लगाना है विभिन्न चौक चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन के द्वारा ही जांच करें। संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए प्रभावी छापेमारी करें।डोभी चेक पोस्ट के समीक्षा के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक 2 माह पर कार्यरत कांस्टेबल एवं चौकीदार को स्थानांतरित करते रहें किसी भी हाल में 2 महीने से ज्यादा वहां एक भी कॉन्स्टेबल कार्य ना करें यह सुनिश्चित करावे। वरीय पुलिस अधीक्षक, जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी को निर्देश दिया कि समय-समय पर डोभी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें।डोभी चेक पोस्ट के समीक्षा के दौरान बताया गया कि सितंबर माह में 125 व्यक्तियों को शराब में संलिप्त पकड़ा गया है इसके साथ ही इनके निशानदेही पर कुल 130 सप्लायर को भी गिरफ्तार किया गया है। एक्साइज सुपरिटेंडेंट एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी को सख्त हिदायत दिया कि डोभी चेक पोस्ट पर हर माह कम से कम 300 शराबियों को पकड़ने का कार्य करें। डोभी चेक पोस्ट पर सितंबर माह में कुल 348 लीटर शराब जप्त किया गया है। संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शराब पीने वाले व्यक्तियों से अच्छी तरह से पूछताछ कर सप्लाई चैन को हर हाल में तोड़े।

डोभी चेक पोस्ट पर हर हाल में पूरी सख्ती बरतें। शराब विनष्टीकरण के समीक्षा के दौरान बताया गया कि 15 दिनों से पुरानी कुल 4225.93 लीटर लंबित है। अपर मुख्य सचिव ने इसे जल्द से विनष्टीकरण कराने का निर्देश दिए गए हैं।अपर मुख्य सचिव ने जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शराब में संलिप्त वाहनों की नीलामी के निष्पादन में तेजी लावे। इसके साथ ही न्यायालय में चल रहे ट्रायल पर स्पेशल पी पी के माध्यम से तेजी से निवारण करवाएं। इसके साथ ही उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि शराब में संलिप्त व्यक्तियों तथा सप्लाई चैन के व्यक्तियों को अभियान चलाकर गिरफ्तार करावे।अंत मे सहायक आयुक्त मद्य निषेध, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया की वह जिले में शराब की आवाजाही बंद करने पर शीघ्रता पूर्वक कार्रवाई करें एवं छापेमारी करके इसमें संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उन पर सख्त कार्रवाई करें। 


सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं सहायक आयुक्त मद्य निषेध को निर्देश दिया कि वे जिले में अभियान चलाकर शराब के बड़े माफिया गिरोह को पकड़ने हेतु बड़ी कार्रवाई करें। सरकार का महत्वपूर्ण अभियान मध निषेध को जिले में तत्परता पूर्वक चलाकर शराब के अड्डों, शराब पहुंचाने वाले वाहनों, व्यक्तियों एवं माफिया पर कड़ी कार्रवाई करें। अगर कहीं शराब पकड़ी जाती है तो संबंधित पुलिस पदाधिकारी यह पता लगाने का प्रयास करें कि इसके पीछे कौन सा व्यक्ति है तथा कौन सा चैनल कार्य कर रहा है। इस चैनल को तोड़ने हेतु संबंधित कार्रवाई करें। सहायक आयुक्त मध निषेध को निर्देश दिया कि संबंधित थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी का सहयोग लेकर मध निषेध हेतु बड़ी कार्रवाई करें।इस बैठक में आईजी गया विनय कुमार , ज़िला पदादिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता राजस्व, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जेल सुपरिटेंडेंट, एक्साइज विभाग के तमाम पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *