गया :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मगध विश्वविद्यालय कैंपस इकाई का पुनर्गठन
मगध एक्सप्रेस :गया जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मगध विश्वविद्यालय कैंपस इकाई का पुनर्गठन बुधवार को किया गया है। इकाई पुनर्गठन से पूर्व कार्यकर्ताओं व छात्रों को विद्यार्थी परिषद के बारे में जानकारी दी गई है। प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में विश्वविद्यालय संयोजक सूरज सिंह उपस्थित रहे। मंच संचालन बोधगया नगर मंत्री अमन कुमार ने किया है। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अभाविप छात्र राजनीति के साथ समाजहित में कार्य करने वाला एकमात्र संगठन है।मगध विश्वविद्यालय कैंपस इकाई पुनर्गठन में कैम्पस अध्यक्ष देवेश दुबे, कैम्पस मंत्री- सिकंदर कुमार, उपाध्यक्ष- शौलेंद कुमार, मेनका कुमारी, राहुल कुमार सिन्हा, सह मंत्री सौरभ सुमन मिश्रा, अर्चना प्रज्ञा, प्रभात कुमार, पुजा कुमारी,कोषाध्यक्ष-भरत कुमार,SFD- रंजन कुमार, SFS- राहुल वर्मन, NSS- राहुल गैसामी, छात्रा प्रमुख- जयंती कुमारी को बनाया गया है।
मगध विश्वविद्यालय संयोजक सूरज सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद में हर वर्ष इकाई का पुनर्गठन किया जाता है। इकाई पुनगर्ठन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थी परिषद का कार्य सुचारू रूप से चल सके और संगठन में नये-नये कार्यकर्ताओं का जुड़ाव हो। उन्होंने कहा विद्यार्थी परिषद नित्य नए-नए आयामों के साथ वर्ष के प्रत्येक दिन कॉलेज कैंपस में सक्रिय रूप से दिखाई देने वाला एकमात्र संगठन है। वर्ष 1949 से चलने वाला यह संगठन विद्यार्थी परिषद के कई सपूतों को जन्म दिया है जो विविध क्षेत्रों में भी अपना नाम रोशन कर रहे हैं। नव चयनित कार्यकर्ता ऐसा काम करेंगे जिनका अनुसरण आने वाली पीढ़ी भी करेगी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को संगठन के बारे विस्तृत रूप से बताया।नगर मंत्री अमन शेखर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक अनोखा संगठन है जो छात्र राजनीति के साथ-साथ समाजहित एवं व्यक्ति निर्माण का भी कार्य करता है। मौके पर विश्वविद्यालय संयोजक सूरज सिंह, नगर कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार, नगर सह मंत्री सौरभ स्वराज,राहुल कुमार,आदित्य राज,साजन कुमार,पवन मिश्रा,रौशन,प्रभात सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।