गया :शहीद भगत सिंह के जयंती पर यूथ ब्रिगेड के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन ,आयुक्त ने किया उद्घाटन
संवाददाता:-धीरज गुप्ता गया
मगध एक्सप्रेस :- देश के वीर सपूत शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के द्वारा 10 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मगध प्रमंडल कमिश्नर मंयक वरवडे द्वारा किया गया.इस अवसर संरक्षक प्रमोद भदानी, मुन्ना डालमिया,अनंत दिश अमन,आदी उपिस्थत थे।मंच का संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी कुमार वर्मा ने किया। मगध कमिश्नर अपने संबोधन में कहा कि शहिद भगत सिंह युवा बिग्रेड समाज के लिए प्रेरणास् दायक है समांज सेवा अच्छा रास्ता है संस्था से जुड़कर सेवा करना, और भी बात कही। जिसमें मगध मेडिकल ब्लड बैंक में भी रक्तदान हुआ.
रक्तदान शिविर प्रभारी डॉ गौरव आनंद, विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया, रक्तदान करने वाले में मगध मेडिकल प्रविक्षु डॉक्टर लोगों ने रक्तदान किया जिसमें रवि शंकर, अतुल कुमार, जितेंद्र सिंह, प्रियंका कुमारी, निर्भय सिंह, शालिनी, श्वेता सुमन, आदि लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। इस मौके पर मगध मेडिकल के थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा और रक्त वीरों को सराहना करते हुए कहे कि रक्तदान महादान होता है इससे बड़ा कोई दान नहीं और लोगों को इसके प्रति जागरूक होने की जरूरत है। और रक्तदान करने की जरूरत है संस्था के सदस्य में उपस्थित नितीश कुमार रंजन, शुभम राज उपस्थित थे