औरंगाबाद :रेलवे स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के अन्कोरहा रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नम्बर 1 पर एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मिले शव की पहचान नही हो सकी।ए एस आई डी एस ठाकुर ,आरपीएफ को रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली। वही उन्होने बताया कि पुलिस को किसी ने सूचना दी कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक लाश मिली है। एएसआई अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अज्ञात अधेड़ व्यक्ति के शव की शिनाख्त करने का काफी प्रयास किया पर किसी ने शव की शिनाख्त नहीं की। उन्होंने इसकी सूचना जीआरपी को दिया। जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार अधेड़ व्यक्ति मांगने खाने का काम करता था। प्लेटफार्म नंबर एक के बेंच पर किसी व्यक्ति को लोगों ने देखा कि कोई चादर ओढ़ के सोया था। जब लोगों ने देखा कि वह मृतक पड़ा है। लोगों के अनुसार उसकी मृत्यु कमजोरी व तेज धुप लगने से हो गई होगी। जीआरपी चौकी इंचार्ज के अनुसार, उन्हें मेमो के माध्यम से घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृत्यु के कारणों की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।मामले में यूडी कांड संख्या 14/25 दर्ज कर पुलिस मामले की गहनता से छानबीन में जुटी है।