औरंगाबाद :28 अप्रैल को कार्यक्रम को लेकर जन सुराज पार्टी की बैठक आयोजित

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर जन सुराज पार्टी के तहत जन सुराज उद्घोष यात्रा को सफल बनाने हेतु। जन सुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष लव कुमार सिंह के अध्यक्षता मे बैठक आयोजित किया गया। बैठक का संचालन दिवाकर चन्द्रवंशी ने किया। जन सुराज उद्घोष यात्रा एवं सभा के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता पवन सिन्हा ने कहा कि जिले के ओबरा में 28 अप्रैल को पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की सभा होगी। इस सभा में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने अपना बहुमूल्य समय देकर बिहार में भ्रष्टाचार, घूसखोरी, भ्रष्ट शिक्षा नीति के विरुद्ध बिहार वासियों को संगठित कर आगे बढ़ाने का रास्ता बताने का काम कर रहे हैं।
इस रैली में पार्टी के नेता प्रशांत किशोर का आगमन होने जा रहा है। बैठक मे सभी लोगो से अपील किया गया कि 28 अप्रैल की रैली में अधिक से अधिक लोग भाग लेकर प्रशांत किशोर के विचारों को सुने और लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि बैठक के माध्यम से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं सहित प्रशांत किशोर के विचारों से सहमत होने वाले आम लोगों से अपील किया कि बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए प्रशांत किशोर के विचारों को सुने और अधिक से अधिक भाग लेकर रैली को सफल बनाए। इस दौरान मौके पर अजय कुमार सिन्हा,पप्पू ठाकुर,अशोक चंद्रबंशी,रामकुमार,रविन्द्र गुप्ता, इकरार अहमद, केश्वर रजक, बैजनाथ यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।