Aurangabad:नक्सली मंसूबा ध्वस्त, डोभा पहाड़ी से एक प्रेसर आईडी जप्त,ध्वस्त

Magadh Express:-औरंगाबाद सी०आर०पी०एफ० की 47 बटालियन एवं मदनपुर थाना की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुये एक बार फिर नक्सलियों के मनसुबे को नाकाम किया है ।
प्रेस वार्ता करते हुए एसडीपीओ सदर 2 अमित कुमार ने बताया कि संयुक्त कार्रवाई के फलस्वरूप चलाये गये नक्सल विरोधी अभियान के तहत मदनपुर थानान्तर्गत पचरुखिया एफ.ओ.बी. के डोभा पहाड़ी से प्वाइंट नं0-04 से एक प्रेशर आई०ई०डी० बरामद कर मौके पर ही ध्वस्त किया गया है ।
नक्सलियों के गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन में मदनपुर थाना की पुलिस एवं केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल (47-बटालियन) के सहयक समादेष्टा श्री धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में मदनपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत पचरुखिया पहाड़ी क्षेत्रों के आस-पास कुछ प्वांईट को चिन्हित कर नक्सल गतिविधियों के विरुद्ध संयुक्त रुप से चलाये गये अभियान के क्रम में दिनांक-12.04.2025 को समय 07:35 बजे पचरुखिया एफ.ओ.बी. के डोभा पहाड़ी से प्वांट नं0-04 से एक प्रेशर आई०ई०डी० बरामद किया गया, जिसे यथावत स्थान पर हीं विनष्ट कर दिया गया।

प्रेशर I.E.D (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) एक विनाशकारी उपकरण है जो उपद्रवियों / नक्सलियों / अपराधियों के द्वारा आत्मघाती एवं पुलिस बल पर हमला करने के लिए किया जाता है, क्यों कि प्रेशर आई०ई०डी० के उपर पैर या किसी के तरह के दबाव पड़ने पर विस्फोट हो जाता है।नक्सलियों के विरूद्ध पचरूखिया के जंगलो में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में निरंतर I.E.D बरामद होते रहता है।
संयुक्त कार्रवाई के क्रम में अब तक करीब 90-95 I.E.D बरामद कर मौके पर ही विनष्ट किया गया है।
जब तक औरंगाबाद जिला अन्तर्गत पंचरुखिया एवं अन्य जगह पूरी तरह I.E.D/ लैण्ड माईन्स मुक्त नहीं हो जाता, तब तक अभियान जारी रहेगा। क्यों कि इसके विस्फोट के कारण आमजन / पशुओं को काफी क्षति हो सकता है।
इस संयुक्त अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ हैं एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी हैं.