औरंगाबाद: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बैंक खाता से जालसाजी कर करीब 05 लाख रूपया निकासी करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार,मदनपुर स्थित इलाहाबाद / इण्डियन बैंक के खाता से किया गया था हेरा-फेरी

0
IMG-20250412-WA0338

Magadh Express:-औरंगाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बैंक खाता से जालसाजी कर करीब 05 लाख रूपया निकासी करने वाला 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,मदनपुर स्थित इलाहाबाद / इण्डियन बैंक के खाता से किया गया था हेरा-फेरी

औरंगाबाद जिले में दिनांक-09.04.25 को आवेदिका रेणु देवी पति सुनील कुमार के द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि उनके बचत खाता से अवैध निकासी कर लिया गया है।प्राप्त लिखित सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सलैया द्वारा सुशंगत धाराओं के अन्तर्गत कांड प्रतिवेदित किया गया जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी।

पुलिस अधीक्षक महोदय के निदेशन में अनु०पु०पदा०-2. सदर औरंगाबाद के नेतृत्व में एक एस.आई.टी. टीम का गठन किया गया।गठित टीम के द्वारा तत्क्षण कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त आसिफ आलम पिता रियाज अंसारी सा०-बेरी टोला चौधरी बिगहा, थाना-सलैया, जिला-औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया।

अनुसंधान के क्रम में अभियुक्त का खाता का विवरणी प्राप्त किया गया तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्त के द्वारा ही आवेदिका के इलाहाबाद/इण्डियन बैंक के खाता से करीब 05 लाख रूपये का जालसाजी कर अपने खाता में स्थानान्तरण कर लिया गया।

अभियुक्त से उक्त संबंध में पूछ-ताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि उक्त जालसाजी किया हुआ पैसा ऑनलाईन निकासी कर अन्य खाता में मेरे द्वारा स्थानान्तरण किया गया और उसके बाद उनलोगों से नगद वसुली कर लिया गया।आवेदिका से पूछ-ताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि ये सलैया थाना अन्तर्गत एक नर्सरी चलाती है तथा उक्त नर्सरी से कमाया हुआ राशि को घर बनाने के लिए अपने खाता में रखी थी।

दिनांक-08.04.2025 को जब आवेदिका खिरियावों बाजार स्थित सी०एस०पी० ब्रान्च से अपने खाता से पैसा का निकासी करने के लिए गयी तो पायी कि उनके बचत खाता में कुल-₹400/- मात्र है।तत्पश्चात् आवेदिका संबंधित बैंक में गयी तो बैंक कर्मी के द्वारा बताया गया कि आपके खाता से मात्र ₹400/- है तथा शेष राशि करीब 05 लाख रूपया अभियुक्त के खाता में स्थानान्तरित हुआ है।

अनुसंधान के क्रम में आवेदिका से उक्त के संबंध में पूछ-ताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि करीब दो माह पूर्व जनवरी में अपने खाता को अद्यतन करायी थी और पूर्व में कुछ समय के लिए इनके गाँव के ही अभियुक्त आसिफ आलम द्वारा इनका मोबाईल एवं आधार कार्ड लिया गया था।अग्रतर अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन से इस कांड में अन्य अपराधकर्मियों की संलिप्ता पायी गयी है।शेष अपराधकर्मियों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed