Aurangabad: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

संदीप कुमार
Magadh Express: औरंगाबाद जिले के नवीनगर में तेज रफ्तार का कहर फिर से देखने को मिला है। जहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि इस दौरान एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए। जिनका इलाज कराया जा रहा है। घटना नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के नवीनगर टंडवा मुख्यमार्ग स्थित उच्च विधालय के पास की है।मृतक की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के पुरहरा गांव निवासी अभय अग्रवाल के 29 वर्षीय पुत्र नितीश कुमार के रूप में हुई।
बताया जाता है कि मृत युवक नितीश कुमार नवीनगर पंजाब नेशनल बैंक का कर्मी था वह अपने बाइक से ड्यूटी कर शाम को अपने घर जा रहा था। तभी विपरित दिशा से एक तेज रफ्तार बाईक सवार ने उसके बाईक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें नितीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सक ने उसे बाहर रेफर कर दिया। जहां ईलाज के क्रम उसकी मौत हो गयी।
इधर नितीश की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी। मामले में टंडवा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि दो बाइक की टक्कर में पुरहरा गांव निवासी नीतीश कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से दो बाइक को जप्त कर थाना लाया गया है। वही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।