Gaya:इमामगंज के किसानों पर मेहरबान हुए सीएम, 26 करोड़ की लागत से बियर बांध को दी बड़ी सौगात, किसानों ने इस अंदाज में आभार किया व्यक्त

इमामगंज से प्रभात सोनी
Magadh Express:-गया जिले के नक्सल प्रभावित इलाका इमामगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लावाबार के बघौता गांव में पहली बार पहुंची बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां किसानों के साथ-साथ क्षेत्र वासियों को करोड़ों रुपए की बड़ी सौगात दिया है। पहले कभी इस इलाका में सनलाइट गैंग और नक्सलियों की लाल सलाम की गूंज और गोलियों की तारताराहाट की आवाज सुनाई दिया करती थी। जिस स्थान पर मुख्यमंत्री पहुंचे वहां पर नक्सलियों अपना जन अदालत लगाकर फरमान जारी किया करता था। जहां मुख्यमंत्री ने पहुंचकर किसानों के साथ-साथ क्षेत्र वासियों को करोड़ों रुपए की योजनाओं को बड़ी सौगात दी है। दरअसल गुरुवार को ग्राम पंचायत लावाबार के बघौता गांव में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे। जहां मुख्यमंत्री ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। बांध को निर्माण होने से इमामगंज प्रखंड क्षेत्र में किसानों को अब पटवन की समस्या नहीं हाेगी। इस इलाके किसानों को सीएम ने बियर बांध का शिलान्यास कर बड़ी सौगात दी है। लावाबार बियर बांध का निर्माण हो जाने से लगभग 400 एकड़ भूमि सिंचित होगी। वहीं लगभग 5 किलोमीटर लंबी इस पइन की बनावट भी ऐसी है कि लावाबार एवं सोबडी गांव के लगभग 90 प्रतिशत भूमि पर पानी पहुंचाया जाता है। पूर्व में भी इन दोनों गांवों में पइन के माध्यम से ही कृषि कार्य होता रहा है।

26 करोड़ की लागत से बांध से होगा निर्माण
बता दें कि 26 करोड़ की लागत से इस बांध का निर्माण होना है। लावाबार बीयर बांध के निर्माण से लगभग 400 एकड़ भूमि को सिंचाई करने में किसानों को सहूलियत होगी। गौरतलब है कि इस क्षेत्र के अधिकांश किसान बारिश के दिनों में मोरहर नदी पर निर्भर रहते हैं। जबकि मोरहर नदी पहाड़ के पानी पर आश्रित रहती है। जिससे क्षेत्र के किसान अपने खेत को सिंचित करते हैं। बताया जा रहा है कि मोरहर नदी 200 मीटर चौड़ी है। अब यहां बांध के निर्माण होने से मुख्य रुप से लावाबार, सोबडी, झरहा, पथरा समेत कई गांव के किसानों को इसका लाभ मिलेगा। बियर बांध का सौगात मिलने के बाद क्षेत्र के किसान काफी खुश हैं और मुख्यमंत्री को इस परियोजना के लिए धन्यवाद दे रहे हैं।

सीएम ने इमामगंज के किसानों को किया खुश
वहीं स्थानीय किसान प्रभु प्रसाद, कुमार मनोज कुमार, बैजू प्रसाद सहित अन्य किसान ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार इस इलाके में राज्य के कोई मुख्यमंत्री पहुंचे हैं। बियर बांध का सौगात देकर उन्होंने यहां के किसानों को जीवनदान दिया है। सिंचाई की सुविधा नहीं होने के कारण किसानों को काफी परेशानी होती थी और फसल को काफी क्षति होती थी। अब इस बांध को निर्माण हो जाने से प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ो एकड़ में खेत संचित होगा और उसे खेत में हरियाली आएगी और किसानों की आई दोगुनी भी हो सकेगी।

सीएम नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे प्रगति यात्रा को लेकर
वहीं प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जहां उनके साथ दो हेलीकॉप्टर थी जिसमें वह खुद एक हेलीकॉप्टर पर सवार थे और उनके साथ में बिहार की उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और पूर्व मंत्री विजय चौधरी मौजूद थे। वही दूसरा हेलीकॉप्टर में उनके कई विभाग के मुख्य सचिव और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हेलीकॉप्टर से इमामगंज पहुंचने पर गया जिलाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन एसऐम, एसएसपी आनंद कुमार, बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संतोष कुमार, इमामगंज क्षेत्रीय विधायक दीपा कुमारी सहित अन्य करता हूं उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इसकी बात वहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए बघौत पूल से पास पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने बियर बंद को भ्रमण कर मॉडल आधारित नक्शा का अवलोकन किया। वहीं इस दौरान उन्होंने बियर बांध का फिताकाट कर सिलास न्यास किया। इस दौरान उन्होंने जीविका दी-दीयों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। वहीं इस दौरान उन्होंने परिवहन योजना के तहत एवं अन्य योजनाओं के तहत लाखों रुपए का चेक दिया। इसके बाद वहां सुबह वापस इमामगंज – कोठी मुख्य सड़क निरीक्षण करते हुए उन्होंने इमामगंज से सलैया तक लगभग 25 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण की आधारशिला रखी। इसके साथ उन्होंने करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
