Aurangabad:स्कॉर्पियो गाड़ी से विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के कोइरिड़ीह गांव के समीप से स्कॉर्पियो वाहन से अंग्रेजी शराब बरामद की है। इसके साथ ही वाहन पर सवार दो लोगो को गिरफ्तार किया है।ए एस आई विकास राज समेत सशस्त्र बल के द्वारा कोइरीडीह गांव के समीप वाहन जांच के लिए एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका गया जहां तलाशी के दौरान 375 एम एल का एक पीस ग्रीन लेबल व्हिस्की,375 एम एल का एक पीस मैकडॉवेल व्हिस्की और 200 एम एल का एक पीस मसालेदार देसी शराब बरामद किया गया।
वहीं मौके से रोहतास जिला के अंकोढी गोला थाना क्षेत्र के टेकरी वीघा गांव निवासी रवि कुमार पिता बबन सिंह तथा रोहतास जिला के आचरकोठा थाना क्षेत्र के आचरकोठा गांव निवासी सुदामा चौधरी पिता स्वर्गीय दशरथ चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि वाहन जांच अभियान के दौरान एक स्कर्पियो गाडी से शराब बरामद की गयी। जब्त स्कॉर्पियो को थाने लायी गयी। वाहन की जांच की गई तो उसमें छिपाकर रखा गया अलग-अलग ब्रांडों के विदेशी शराब बरामद हुआ। शराब व स्कर्पियो गाडी को जप्त कर थाना लाया गया है। मामले में मद्यनिषेध संशोधित अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार उक्त दोनो व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।