औरंगाबाद: देशी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरियावा गांव से छापेमारी कर एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। उसके पास से शराब की बरामदगी की गई है। गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान औरंगाबाद जिला के माली थाना क्षेत्र के बरीयावा गांव निवासी राजेश राम के रूप में हुई है। मामले में माली थानाध्यक्ष दिपक कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बरियावा गांव निवासी राजेश राम शराब बिक्री कर रहा है।सूचना पर सशस्त्र पुलिस दल बल के साथ छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान छुपाकर रखी गयी शराब की बरामदगी की गई। जिसमें मौके से चार लीटर महुआ देसी चुलाई शराब बरामद किया गया। शराब को जप्त कर थाना लाया गया। गिरफ्तार शराब धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस ने बताया कि काफी दिनों से उक्त व्यक्ति के खिलाफ शराब की कारोबार करने की सूचना मिल रही थी। तभी आज मौके पर उक्त युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वही छापेमारी अभियान में नए थानाध्यक्ष दिपक कुमार राय समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।