औरंगाबाद :करंट लगने से 35 वर्षीय युवक की हुई मौत,आलू के खेत में लगे बिजली के तार की चपेट में आने से हुआ हादसा

0

एस के मिश्रा

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले में सोमवार को रफीगंज थाना के धरहरा गांव के बधार में 35 वर्षीय युवक कपिलदेव कुमार यादव का करंट लगने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही एसआई रविकांत सिंह यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम हेतू भेजा। घटनास्थल पर परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो रहा था।घटनास्थल पर मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के उत्तर खेत मे आलू का फसल लगा हुआ था।फसल बचाने के लिए नंगे तार से घेराबंदी किया हुआ है। और नंगे तार में करंट लगा दिया जाता था।कपिलदेव सुबह में शौच के लिए गए जो नंगे तार को नहीं देख पाए और उसके चपेट में आ गए जहाँ घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

कई घण्टे तक कपिलदेव जब घर पर नही आए तो परिवार के सदस्य खोजने लगे। तो आलू, ,सरसो के खेत के पास कपिलदेव का मृत अवस्था मे पड़ा हुआ पाया गया।घटना की जानकारी मिलते ही परिजन एवं ग्रामीण एकत्रित हो गए। जितनी मुँह उतनी बातें होने लगी। मृतक के भाई बृजमोहन यादव ने इस मामले में आवेदन दिया। आवेदन में मृतक के भाई ने बताया है कि कपिलदेव सुबह में गांव से उत्तर टहलने गया था जो टूटे हुए सरकारी तार में टकरा गया जिससे उसकी मौत हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed