औरंगाबाद :दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा रेफरल अस्पताल नवीनगर का मुख्य गेट

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के सोनपुरा अवस्थित रेफरल अस्पताल के मुख्य गेट स्थित नाले पर बना लोहे की जाली जंग लगकर सड़कर टुट गया है जो गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकता हैं ।रेफरल अस्पताल के मुख्य गेट स्थित गहरी नाली है जिसपर पाइपनुमा लोहे का जाली लगा हुआ है इसी को पार कर मरीज, आमलोग,अस्पताल कर्मी सहित एंबुलेंस को आना जाना होता है ।वही प्रतिदिन लोग बाइक द्वारा भी आते हैं जिसमे गाड़ी के चक्का या आमलोग का पैर फंसकर दुर्घटना के शिकार हो सकते है।लेकिन इस ओर न तो अस्पताल प्रबंधक और न ही स्थानीय प्रशासन का ध्यान है।

जबकि अस्पताल के चिकित्सक सहित सभी कर्मचारियों का भी आना जाना इसी मुख्य गेट से होता है। आये दिन इन होल में फंस कर लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। मगर इस ओर किसी का ध्यान नही है। लापरवाही अब जानलेवा बन गयी है। इसके बाद भी प्रशासन इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रही है।लोगों के लिये यह गड्ढे सबसे बड़ी समस्या है। इसके निदान के लिये कोई पहल नहीं किया जा रहा है। वही स्थानीय लोगों ने इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगायी है। नही तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed