औरंगाबाद :सड़क दुर्घटना में युवक की मौत,पुलिस ने शव को परिजनों को सौपा
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस ;-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के समीप एक तेज रफ्तार बाइक ने खड़ी एक चार पहिया वाहन में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार घायल हो गया। जिसे गम्भीर अवस्था मे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई । मृतक की पहचान देव थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी सुरेंद्र यादव के 22 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक झारखंड के हरिहरगंज की ओर किसी कार्य को लेकर गया हुआ था। रात्रि में वापस लौट रहा था । इसी बीच यह घटना घटित हुई ।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और जिंदा समझकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि किसी कार्य को लेकर गांव के ही दो दोस्तों के साथ हरिहरगंज की ओर गए हुए थे नवीनगर की ओर से लौटने के दौरान यह घटना घटित हुई। घटना के बाद से उसके दो दोस्त नहीं है। इस संबंध में नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि सड़क दुर्घटना की जानकारी मिली थी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजन उसे लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल चले गए थे। इधर पोस्टमार्टम उपरांत नगर थाना के पुलिस ने शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।