औरंगाबाद :दो दिवसीय सोन नद महोत्सव के दूसरे दिन कबड्डी खेल प्रतियोगिता में नवीनगर की छात्राओं ने मारी बाजी

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के बड़ेम श्री सुर्य राघव मंदिर के प्रांगण में कला संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार,जिला प्रशासन औरंगाबाद के द्वारा आयोजित दो दिवसीय सोन नद महोत्सव के दूसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही कबड्डी प्रतियोगिता में नवीनगर की छात्राओं ने बाजी मारी। इस प्रतियोगिता में 40 विद्यालय की छात्राएं भाग ली थी। जिसमें सीनियर बालिका वर्ग में कन्या उच्च विद्यालय नवीनगर की छात्राएं विजेता बनी। वही उपविजेता उच्च विद्यालय मझीयावा की टीम रही।

वहीं जूनियर बालिका वर्ग में कन्या मध्य विद्यालय नवीनगर की छात्राएं विजेता रही। जबकि उपविजेता मध्य विद्यालय गोसाईडीह की टीम रही। दूसरी ओर बालक वर्ग में दूसरे राउंड की खेल समाप्ति पर उच्च विद्यालय नवीनगर रोड की टीम जीत दर्ज किया है। जबकि शेष खेल गुरुवार को 11:00 बजे दिन से होगा।नवीनगर टीम के कोच कन्या मध्य विद्यालय के शारीरिक शिक्षक इंदल सिंह थे। जबकि टिम मैनेजर की भूमिका मे शिक्षक राकेश रमन राही थे।

इस दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह, सूर्य राघव न्यास समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, उप प्रमुख लव कुमार सिंह,प्रोफेसर सुनील बॉस,धन्जय सिंह,राजेश कुमार सिंह,चुन्नू सिंह,परवेज आलम, सहित बड़ी संख्या मे दर्शकों द्वारा कबड्डी खेल का लुत्फ उठाया गया।
