औरंगाबाद :हाइवा और बाइक की टक्कर ,एक की मौत एक गंभीर
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-हमीदनगर मोड़ के पास हुए सड़क दुर्घटना में 01 व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के संबंध में औरंगाबाद पुलिस का आधिकारिक बयान सामने आया है। पुलिस के अनुसार दिनाक-11/01/2025 को गोह थानाध्यक्ष को सूचना मिली की ग्राम- हमीदनगर मोड़ के पास हाइवा एवं मोटरसाईकिल के आपसी टक्कर में मोटरसाईकिल सवार 02 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए है।
उक्त सूचना पर औरंगाबाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंची एवं सर्वप्रथम घायल व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हे बेहतर इलाज हेतु NMCH गया रेफर किया गया।ईलाज के क्रम में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है जिसकी पहचान संतोष कुमार उम्र -26 वर्ष पिता-विनेश्वर पासवान ग्राम-पंदौल थाना-गोह के रूप में हुई है एवं एक व्यक्ति ईलाजरत है।
तत्पश्चात उक्त शव का पंचनामा तैयार कर अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।FSL टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की करवाई की जा रही है।अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।