औरंगाबाद :[मदनपुर] चंदन हत्याकांड मामले में एसआईटी गठित ,जल्द होगी अभियुक्तों की गिरफ्तारी

0
IMG-20250111-WA0382

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के मदनपुर थानांतर्गत थाना गेट के पास शव रखकर हंगामा करने के संबंध में औरंगाबाद पुलिस का आधिकारिक बयान आया है। बताया गया है कि दिनांक -24-11.2024 को औरंगाबाद पुलिस को रानी कुआं मानसरोवर छोटा पुल के नीचे चंदन कुमार सिंह ग्राम-सुग्गी थाना-आमस (गया) का शव मिला था। प्रथम दृष्टया यह घटना सड़क दुर्घटना प्रतीत पाया गया था।मृतक के परिजनों द्वारा हत्या बताया गया जिसके संदर्भ में मदनपुर थाना कांड संख्या-468/24 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर कांड के त्वरित उद्भेदन की जिम्मेदारी सौंपी।आज दिनांक-11.01.2025 समय करीब 12:30 बजे आमस (गया) थानांतर्गत ग्राम सुग्गी के निवासी रंजन कुमार सिंह (मृतक चंदन कुमार सिंह का भाई) के मां का देहांत उपरांत ग्रामीणों के साथ मदनपुर थाना के गेट के पास शव रखकर हंगामा करते हुए चंदन कुमार सिंह के हत्या कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग किया गया।कांड अनुसंथान्तर्गत हैं। कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed