औरंगाबाद :टंडवा मे दो दिवसीय 18 और 19 दिसंबर को पुनपुन महोत्सव का होगा भव्य आयोजन,लोगो के साथ की समीक्षा बैठक
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा में दो दिवसीय पुनपुन महोत्सव आयोजित कराए जाने को लेकर पुनपुन महोत्सव आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गयी।बैठक की अध्यक्षता टंडवा पंचायत के मुखिया राम प्रसाद राम ने की । बैठक का संचालन सचिव राजेश कुमार अग्रवाल ने किया। बैठक मे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोकप्रिय एवं नामचीन कलाकारो का कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया साथ ही आयोजन समिति द्वारा मन्दिर की सजावट एवं कार्यक्रम स्थल का मुआयना करते हुए भव्य एवं सुंदर तरीके से कराने का निर्णय लिया गया।
लोगो ने बताया कि महोत्सव की लोकप्रियता और निरंतरता को देखते हुए जिला प्रशासन द्बारा कला संस्कृति और युवा विभाग को अनुशंसा कर इस महोत्सव को महोत्सव कैलेंडर में शामिल किया गया है। इस वर्ष दो दिवसीय पुनपुन महोत्सव को राजकीय कैलेंडर में शामिल करते हुए कला और सांस्कृतिक विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा 18 और 19 दिसंबर को नवीनगर प्रखंड के टंडवा में आयोजित किया जाना है। इस दौरान संजीव कुमार सिंह वरिष्ठ नेता जदयू, प्रितेश सौरभ, समाजसेवी अरविन्द पासवान, शंकर प्रसाद, कमलेश सिंह, उमेश प्रसाद, विनोद सोनी, दीपक तिवारी अजीत तिवारी, जय कुंदन सिंह, सर्वेश सिंह, चंदन कुमार, अश्विनी कुमार, गुड्डू सिंह , शंकर, सीता राम वैध, अशोक सिंह, सत्यनारायण, पि. के. सिंह, जितेंद्र चौधरी, भोला पासवान, रंजीत सिंह, विनय सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे ।