औरंगाबाद : जिलाधिकारी ने की कई विभागों की समीक्षा , एनटीपीसी से ओवरलोडिंग फ्लाई एश आने वाली वाहनों को जप्त कर जुर्माना लगाने तथा (पैक्स डिफॉल्टर) पैक्स में गबन करने वाले राशि को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री की अध्यक्षता में भू समाधान पोर्टल, भूमि विवाद, कब्रिस्तान घेराबंदी, खनन, उत्पाद, एवं मद्य निषेध विभाग की समीक्षा बैठक की गई।बैठक में सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा भू-समाधान पोर्टल में लंबित मामले से अवगत हुए।भू-समाधान पोर्टल में विवादों को संवेदनशीलता के आधार पर यथा-सामान्य, संवेदनशील और अति संवेदनशील में वर्गीकृत किया गया है।पुनः विवादों को श्रेणीवार देखने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, यथा-पर्चाधारी के बेदखली, गैरमजरूआ रैयती भूमि पर सीमांकन, निजी रास्ता/नाली, जल श्रोत, पैत्रिक मौकसी बटवारा, खेती से संबंधित, वास से संबंधित, लगान निर्धारण, व्यवसायिक भूमि, वदलैन से संबंधित, भू-अर्जन से संबंधित, भू हदबंदी (अधिशेस) आदि।

भू-समाधान पोर्टल पर दर्ज भूमि विवाद के मामलों की स्थिति पोर्टल में डैशबोर्ड के अनुसार प्राप्त आवेदन जिला पदाधिकारी द्वारा सभी मामले को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिए।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अंचल में भूमि विवाद की होने वाली बैठक आवश्यक रूप से आयोजित करने तथा प्राप्त सभी मामले को उसी दिन प्रविष्टि कर पोर्टल पर दर्ज करने का निर्देश दिए।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित थाना अध्यक्ष को (पैक्स डिफॉल्टर) पैक्स में गबन करने वाले राशि को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिए।

उत्पाद अधीक्षक द्वारा अबतक अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब बरामदगी, शराब विनष्टीकरण, जप्त किए गए वाहनों की कुल संख्या, जुर्माना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा स्पिरिट की बरामदागी हेतु पलामू से सटे बॉर्डर इलाके में संबंधित थाना प्रभारी को नाका, टीम बनाकर सघन जांच एवं निरंतर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया।जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 113 खनन घाटों में 37 का नीलामी हो चुका है तथा नया घाटों की नीलामी 21 दिसंबर को पूर्ण कर लिया जाएगा। इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के अनुरूप 148 करोड रुपए वसूली की गई है। इसके अतिरिक्त अवैध खनन में 68 स्थलों में छापेमारी में कुल 01 करोड़ 72 लाख रुपए की बसूली प्राप्त हुई है।

जिला पदाधिकारी द्वारा अवैध खनन परिवहन के मामलों में विशेष निगरानी रखे जाने के साथ ही अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।संवेदनशील स्थल/बालू घाटों जहां अवैध खनन की संभावना बनी रहती है वैसे क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए निरंतर पुलिस गश्ती,अवैध घाटों को रास्ता कटवाने एवं अचानक छापेमारी करने का निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को एनटीपीसी से ओवरलोडिंग फ्लाई एश आने वाली वाहनों को जप्त कर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी के द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को विवादित कब्रिस्तान घेराबंदी में भूमि विवाद सुलझा कर बचे हुए कब्रिस्तान को घेराबंदी करने का निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा उत्पादन न्यायालय के कोर्ट अनुसार सभी पीठासीन पदाधिकारी के द्वारा कार्यों की समीक्षा की गई एवं यथाशीघ्र लंबित मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ वाहानों की नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया।

इस बैठक में अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, डीएलओ श्री सच्चिदानंद सुमन, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, दाउदनगर एसडीओ मनोज सदर डीसीएलआर श्री श्वेतांक लाल, एसडीपीओ सदर-1,2, मदनपुर , जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, वरीय उप समाहर्ता श्री आलोक कुमार एवं मेराज जमील, जिला खनन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, तथा अंचल अधिकारी, सभी थाना अध्यक्ष एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed