औरंगाबाद :नेहरू युवा केंद्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस का किया गया आयोजन
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में भव्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस मनाया गया। आयोजन विनोद ट्यूटोरियल की परिसर में किया गया। संस्थान के निदेशक रंजय कुमार ,पुरुषोत्तम कुमार, सत्यम कुमार औरअनिल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गया। वक्ताओं ने अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे आसपास कई ऐसे स्वयंसेवक हैं, जो लोगों की भलाई के लिए लगातार कार्य करते रहते हैं। यह स्वयंसेवक निर्धन लोगों के अधिकारों की रक्षा से लेकर किसी प्राकृतिक आपदा में लोगों की मदद करना, लोगों के स्वास्थ्य, भोजन का प्रबंध करना, बेसहारा लोगों को आसरा देने जैसे कई काम करते हैं।
ऐसे में स्वयंसेवक को बढ़ावा देने और इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को सम्मान देने के लिए हर साल 5 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस मनाया जाता है।स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे स्वयंसेवको के विकास में योगदान को महत्व देने के लिए 17 दिसंबर 1985 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक प्रस्ताव पारित किया गया था। इस प्रस्ताव में 05 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय वालंटियर दिवस के रूप में मनाने की बात कही गई थी। तब से हर साल इस दिन अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस मनाया जाता है.