औरंगाबाद :अखिल भारतीय तेली महासभा ने आलोक रंजन को श्रद्धांजलि दी
मगध एक्सप्रेस :- अखिल भारतीय तेली महासभा बिहार प्रदेश द्वारा झारखंड रत्न,हजारीबाग साहू समाज के कर्मठ कार्यकर्ता आलोक रंजन के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ राम बहादुर प्रसाद गुप्ता एवं युवा अध्यक्ष संदीप कुमार के आह्वान पर उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि देते हुए अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रांतीय मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी ने कहा कि आलोक रंजन एक चर्चित शिक्षाविद् थे।टाटा इंफोटेक, श्रीराम इंफोटेक आलोकित प्ले स्कूल, डिजिटल लाइब्रेरी सहित कई शिक्षण संस्थानों का संचालन करते थे।
वे कर्मठी, समाजसेवी एवं जरूरतमंदों को मदद करने वाले व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे ।गरीब विद्यार्थियों को हमेशा मदद किया करते थे। मौके पर जय नारायण गुप्ता, विश्वनाथ प्रसाद,रोहित कुमार गुप्ता, श्रवण कुमार,सोमप्रकाश रविकर, सौरभ राज डॉ प्रदीप कुमार,अलका रानी, डॉ अर्चना,कमला देवी उर्मिला देवी,प्राचार्या सुमन कुमारी,विकी कुमार,अर्चना भारती,आयुष रंजन, आदित्य रंजन सहित अन्य उपस्थित थे.