औरंगाबाद : देव में मानव बल कर्मियों ने बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर किया कार्य

0
70e98891-9fa0-4e64-bb80-d959518bae96

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले में मंगलवार को देव बिजली विभाग के सभी मानव बल कर्मचारियों ने एजेंसी एवं सरकार के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है ।जिसका मुख्य मांग इस प्रकार है :-पूरे बिहार के मानवबलों को एजेंसी मुक्त किया जाए। पूरे बिहार के मानव बल को कंपनी में समाहित किया जाए ।समान काम का समान वेतन निर्धारण किया जाए। मानवबलों को भी सभी प्रकार का सरकारी अवकाश मुहैया कराया जाए ।

2018 का निष्कासित मानव बल को पुनः कार्य पर वापसी किया जाए ।किसी भी दुर्घटना होने पर सम्मान जनक राशि मुहैया कराया जाए ।मानवबलों का शोषण बंद किया जाए ।मानवबलों से कार्य 30 दिन का लिया जाता है एवं मजदूरी 26 दिनों का दिया जाता है ।लगातार 10 वर्षों से कार्य कर रहे मानवबलों से कुशल का कार्य लिया जाता है एवं मजदूरी अकुशल का दिया जाता है इस पर पहल किया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed