औरंगाबाद :देव प्रखंड पैक्स का चुनाव परिणाम,पढ़ें
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड में कल बुधवार को देर रात तक सभी पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवारों के विजेता ,उप विजेता का फाइनल परिणाम आ गया है। बरांडा रामपुर पंचायत से बसंत सिंह जीते जबकि उप विजेता अरविंद सिंह रहे । बसंत सिंह को 1131 मत मिले वहीं अरविंद सिंह को 890 मत मिले । एरौरा पंचायत से राजेश कुमार जीते जबकि मृत्युंजय सिंह दूसरे स्थान पर है ।राजेश यादव को 901 मत मिले जबकि मृत्युंजय सिंह को 720 मत मिले ।बेढ़ना पंचायत से अनीता देवी को 796 मत मिलें जबकि नंद किशोर यादव को 482 मत मिले ,इस प्रकार अनिता देवी विजेता रही । बेढ़नी पंचायत से योगेंद्र यादव चुनाव जीते , योगेंद्र यादव को 983 मत मिले जबकि बिरेंद्र सिंह को 910 मिलें ,इस प्रकार योगेंद्र यादव तीसरी बार पैक्स अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज रहे ।बनुआ पंचायत से सुधीर सिंह को हराकर रेणु देवी विजेता रही । सुधीर सिंह को 401, मत मिले जबकि रेणु देवी 568 मत मिले । रेनू देवी के ससुर कामता प्रसाद सिंह लगातार पांच बार से पैक्स अध्यक्ष रहे है और पुनः छठी बार कामता सिंह की पुत्र वधु रेणु देवी ने कुर्सी पर अपना अधिकार स्थापित किया ।
दुलारे पंचायत से बिजेंद्र यादव को 680 मत प्राप्त हुए जबकि रामाशीष यादव को 535 मत मिलें , इस प्रकार बिजेंद्र यादव विजेता रहे ।बिजेंद्र यादव दुलारे पंचायत के मुखिया है और दूसरी बार पैक्स पर अपना अधिकार स्थापित किया है ।
बसडिहा पंचायत से पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुनील सिंह को 497 मत प्राप्त हुए जबकि श्वेता राय को 636 मत मिले , इस प्रकार चार बार से पैक्स अध्यक्ष रहे सुनील सिंह को हराकर श्वेता राय विजेता बनी ।देव नगर पंचायत से राजेंद्र प्रसाद का जलवा तीसरी बार कायम रहा ।पूर्व मुखिया सह पैक्स प्रत्याशी महिला उम्मीदवार उमा देवी को 417 मत मिलें जबकि वर्तमान पैक्स अध्यक्ष रहे राजेंद्र प्रसाद को 558 मत मिलें ।
पूर्वी केताकी से पैक्स अध्यक्ष उमेश यादव की पत्नी शांति देवी को 902, मत मिलें जबकि आमोद सिंह को 799 मत मिलें ,इस प्रकार शांति देवी विजेता रही ।खरकनी पंचायत से संतोष सिंह का जलवा लगातार कायम रहा , संतोष सिंह को 763 मत मिलें, जबकि अभय सिंह को 257 मत मिलें ,संतोष सिंह विजेता रहे । इसरौर पंचायत से वर्तमान मुखिया पंकज कुमार सिंह को पैक्स चुनाव में 447 मत मिलें जबकि प्रतिद्वंदी अंजनी सिंह को 415 मत मिलें ,इस प्रकार इसरौर में कुर्सी बदली और पंकज सिंह पैक्स अध्यक्ष बने ।सरगांवा पंचायत से प्रमोद सिंह को 717 मत मिलें ,जबकि धनंजय सिंह को 499 मत मिलें ,इस प्रकार प्रमोद सिंह विजेता रहे ।
वहीं भवानीपुर पंचायत में बदलाव की लहर दिखी ,लगातार तीन बार से पैक्स अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ रहे रामानुज सिंह को कुर्सी गंवानी पड़ी और प्रतिद्वंदी प्रत्याशी युवा उम्मीदवार मेघराज सिंह विजेता रहे ।बताया जा रहा है की मेघराज को सभी वर्गो से अपार समर्थन प्राप्त हुए और पहली बार में ही मेघराज पैक्स अध्यक्ष बने ।