Aurangabad:चुनावी रंजिश मे दो पक्षों के बिच जमकर हुई मारपीट,दस लोग गंभीर रूप से घायल
संजीव कुमार –
Magadh Express:औरंगाबाद जिले में चुनावी रंजिश मे दो पक्षों के बिच जमकर हुई मारपीट मे दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैँ।घायलों मे आठ लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है।घटना गुरुवार की सुबह मदनपुर थाना क्षेत्र के रच्छौल गाँव का है।घायलों मे रछौल गाँव निवासी प्रमोद कुमार सिंह,बिनोद सिंह,मंटू सिंह,रंजन कुमार,अंकित कुमार,शुभम कुमार सिंह,दिनेश सिंह,विश्वजीत कुमार,मधुरंजन सिंह एवं शिवबल्ल्भ सिंह शामिल हैँ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पैक्स चुनाव 2024 के मतगणना के दौरान एक पक्ष की जीत हुई थी।जिसके बाद जीते हुए उम्मीदवार के द्वारा विजयी जुलुश निकाला गया था।बुधवार की संध्या जब जुलुश गाँव गाँव पहुंची तो वहां दो पक्षों के बिच विवाद होने लगी।सूचना मिलते ही मदनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनो को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।इसी बिच गुरुवार की सुबह चुनावी मुद्दे को लेकर उसी गाँव के पक्ष व विपक्ष की बिच लाठी डंडे व तलवार से जमकर मारपीट हुई।जिसमे दस लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये।आनन फानन मे सभी घायलों को सीएचसी मदनपुर मे इलाज के लिए भर्ती किया गया।
जहाँ से चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.संजय कुमार एवं डॉ.आयुष्मान कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद प्रमोद कुमार सिंह,मंटू सिंह,अंकित कुमार,शुभम कुमार सिंह,दिनेश सिंह,विश्वजीत कुमार,मधुरंजन सिंह एवं शिवबल्ल्भ सिंह को गंभीर स्थिति मे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है।इस सम्बन्ध मे दोनो पक्षों से मदनपुर थाने मे लिखित शिकायत की गयी है।मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि,दोनो पक्षों के बिच मारपीट हुई है और दोनो पक्षों से आवेदन थाने मे दिया गया है।पुलिस मामले को गंभीरता पूर्वक जाँच कर रही है।आवेदन के आलोक मे आगे की कारवाई की जाएगी।