औरंगाबाद :देव प्रखंड में 15 पैक्स के लिए हुआ मतदान ,बूथों पर नहीं हुआ स्याही का प्रयोग,स्लो पोलिंग की भी मिली शिकायत,मतदाताओं ने दिखाया उत्साह

0

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड में पहले चरण के पैक्स चुनाव का मतदान मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. प्रखंड की 15 पैक्सों के लिए करीब 62 प्रतिशत से भी अधिक मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया. सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो तीन बजे समाप्त हुआ. हांलाकि कुछ मतदान केंद्रों पर निधर्धारित समय तक मतदाताओं की लंबी लाइन लगी होने के कारण देर शाम तक मतदान होता रहा. जिससे मतदान समाप्ति तक वोट प्रतिशत बढ़ने की संभावना है. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अंकेशा यादव ने बताया कि निर्धारित समय (तीन बजे) तक मतदान समाप्त होने तक करीब 62 प्रतिशत मतदान हो चुका था. करीब एक दर्जन बूथों पर मतदान देर शाम तक चलने की संभावना है.

कुछ मतदान केंद्रों पर स्लो पोलिंग होने की शिकायत भी मतदाताओं ने की हालांकि, बीडीओ का कहना है कि सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान का समय निर्धारित था. लेकिन पहले दो घंटे में मतदान का प्रतिशत कम रहा. जिससे अलग एक समस्या यह भी देखी गयी किएक ही भवन में कई मतदान केंद्र होने के कारण भी मतदाताओं को परेशानी झेलनी पड़ी.मंगलवार की सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह दिखा. बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार रही. एसडीओ संतन कुमार सिंह, एसडीपीओ दो अमित कुमार, सीओ दीपक कुमार,देव थाना अध्यक्ष विकास कुमार, ढिवरा थाना अध्यक्ष रितेश कुमार उपाध्याय, एसआई सुशील कुमार,एसआई सूरज कुमार,एसआई नीतीश कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया था. महिला पुलिस बल की तैनाती भी की गयी थी.

नहीं हुआ स्याही का प्रयोगः मतदाताओं के मतदान करने के बाद वोट देनेवाले मतदाताओं की पहचान के लिए प्रयोग में लायी जानेवाले स्याही का प्रयोग नहीं किया गया. देव के समाजसेवी आलोक कुमार सिंह ने इसकी शिकायत भी पदाधिकारियों से की बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अंकेशा यादव ने बताया कि स्याही ऊपर से भेजी ही नहीं गयी है.देव प्रखंड में देव नगर पंचायात , भवानीपुर, पूर्वी केताकी, पश्चमी केताकी , बसडीहा, बढ़नी, बरण्डा रामपुर, बेढना एरौरा,हसौली, इसरौर, खरकनी ,सरगांव व एरौरा का पैक्सों (15 पैक्सों) के लिए 62 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न हुआ. पैक्स अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के अलावा सदस्य पद के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद हो गया.मंगलवार को मतदान संपन्न होने के बाद राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय देव परिसर में बनाये गए वजगृह में मतपेटी को रखा गया है, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को मतगणना होगी। बीडीओ अंकेशा यादव ने बताया कि मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सुबह आठ बजे से राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय में मतगणना शुरु होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed