औरंगाबाद : देव के बनुआ में मतदान के दौरान हुई मारपीट में दोनों पक्षों से कई घायल ,प्राथमिकी दर्ज
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के बनुआ पंचायत में मंगलवार को पैक्स चुनाव को लेकर मतदान सुबह से ही महिला एवं पुरुष मतदाता कतारबद्ध होकर मतदान कर रहे थे। बनूआ पंचायत में मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।पहले सुबह 7 बजे से मतदाता बूथ पर पहुंचकर मतदान कर रहे थे इसी बीच खबर आ रही की बूथ पर एक प्रत्याशी के समर्थन द्वारा बोगस वोटिंग की जा रही है। सुधीर सिंह के घायल समर्थको ने बताया कि बनुआ पंचायत के तेतराइन् गांव निवासी वीरेंद्र सिंह एवं अनिल सिंह अन्य लोगों के साथ बूथ पर मतदान करने पहुंचे तो वहां कुछ लोगों के द्वारा बोगस वोटिंग करने का प्रयास किया जा रहा था, इसी बीच वीरेंद्र सिंह एवं अनिल सिंह ने इसका विरोध किया तो पंचायत के प्रत्याशी कामता प्रसाद सिंह एवं उनके पुत्र अरविंद सिंह ,गब्बर सिंह, चंदन सिंह ,सहित उनके समर्थकों ने मारपीट करना शुरू कर दिया ।मारपीट के दौरान वीरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, कुन्नी सिंह, छोटू सिंह सभी ग्राम तेतराइन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में अनिल सिंह और वीरेंद्र सिंह की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद देव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया, जहां से चिकित्सकों ने उपचार के बाद उन्हें औरंगाबाद रेफर कर दिया है।
वहीं दूसरे पक्ष से प्रत्याशी रेणु देवी के पति अरविंद सिंह ने बताया कि मेरे पिताजी कामता प्रसाद सिंह 70 वर्ष की उम्र में जब वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंचे तो विपक्ष के प्रत्याशी सुधीर सिंह चंद्रवंशी ने मेरे पिताजी कामता प्रसाद सिंह को धक्का दे दिया जिससे वो गिर गए ,वहां पर मौजूद मेरे घर के सदस्यों ने विरोध किया तो मारपीट करना शुरू कर दिया ।जिससे अरविंद सिंह ,प्रवीण कुमार सिंह,कामता प्रसाद सिंह,अभिजीत कुमार सिंह,कुंदन सिंह सभी ग्राम खैरा , सहित अन्य लोग घायल हो गए ।घायलों को देव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया ।
वहीं अरविंद सिंह का कहना है कि मारपीट के बाद जब लोग घर जा रहे थे तो रंजन कुमार सिंह ,प्रमोद सिंह ने विपक्षियों के साथ मिलकर पुनः मारपीट किया जिसमे अभिजीत कुमार,कुंदन कुमार दो लोग पुनः घायल हो गए । दोनो पक्ष के अपने अपने दावे है ।वहीं बनूवा पंचायत के बूथ पर मारपीट के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। वहीं घटना के बाद लगभग 45 मिनट वोटिंग कार्य बंद रहा। घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष रितेश उपाध्याय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए भेजा तथा असामाजिक तत्वों को बूथ से खदेड़ते हुए माहौल को शांत करवाया और वोटिंग के कार्य को सुचारू रूप से चालू करवाया।थानाध्यक्ष रितेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ,दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा।