औरंगाबाद :[टंडवा]भाकपा माओवादी के नाम से साटे गए पर्चे से लेकर लोगों में दहशत, तीन लोगों को सजा देने की लिखी बात,पुलिस ने की जब्त

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के हरिहरगंज टंडवा मुख्य पथ के श्री महाबीर मन्दिर के समीप दीवाल पर काफी लंबे अरसे के बाद नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नाम पोस्टर चिपकाए जाने के बाद जहां एक ओर लोगो मे दहशत का माहौल है। वहीं यह घटना चौक चौराहों पर चर्चा का विषय बन गया है। बुधवार की सुबह नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नाम हस्त लिखित पर्चा सटा देखा गया। सुचना पर टंडवा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच पर्चा को उखाड़ते हुए अपने कब्जे में कर थाना ले आई। हालांकि पर्चे को लेकर लोग कई तरह के कयास लगा रहे तो वही लोगो के बिच दहशत का माहौल है। भाकपा माओवादी के नाम लिखे पर्चे में पुलिस मुखबिर औरंगजेब खान व रोशन खान ग्राम रामनगर थाना टंडवा से आम जनता सतर्क हो जाए।

जनता विरोधी पार्टी विरोधी कार्य में लिपत पुलिस मुखबिर CSPO औरंगजेब खान ,रोशन खान को जन अदालत में कड़ी से कड़ी सजा दे। क्रांतिकारी किसान कमेटी द्वारा जप्त जमीन को जमींदारों से मिलकर खरीद बिक्री करने वाले तथा खरीदने वाले औरंगजेब खान व रोशन खान को जन अदालत में दंडित करें व सजा दे। हमारे तीन साथियों का हत्या करा कर हत्यारा पुलिस के समझ आत्म समर्पण करने वाला एनुल खान उर्फ गोविंद से व उसका परिजनों से आम जनता सतर्क रहे। गरीबों से जबरन जमीन का कब्जा करने वाले व छीनने वाले व रंगदारी करने वाले एनुल खान के हम बेटा है एनुअल खान के हम भतीजा हैं रोशन खान औरंगजेब खान को जन अदालत में विचार कर मौत का सजा दे। इंकलाब जिंदाबाद। भाकपा माओवादी जिंदाबाद। निवेदक भाकपा माओवादी।लिखा हुआ है।

वही दुसरे पर्चे में पुलिस मुखबिर आनंदी सिंह ग्राम भगवानपुर थाना टंडवा से आम जनता सतर्क हो जाए। आनंदी सिंह को आम जनता जन अदालत में विचार करें सजा दे।गांव गांव में पार्टी P.L.G.A संयुक्त मोर्चा को मजबूत करें और पुलिस मुखबिर को मार भगावे। दुश्मन के खुफिया तंत्र को ध्वस्त कर जनवादी खुफिया तंत्र को विकसित करें। जनता विरोधी, पार्टी विरोधी कार्य मे लिप्त पुलिस मुखबिर SPO आनंदी सिंह को जन अदालत में कड़ी से कड़ी सजा दे। पुलिस दलाल मुर्दाबाद । इंकलाब जिंदाबाद।भाकपा माओवादी जिंदाबाद। निवेदक भाकपा माओवादी। लिखा हुआ है। । इस संबंध में टंडवा थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने कहा कि इस तरह की हरकत किसके द्वारा की गई है उसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *