औरंगाबाद :जल उत्सव कार्यक्रम के दौरान किए जाने वाले आयोजनों को लेकर समीक्षात्मक बैठक

0
d6595d7a-d8b2-456c-a26d-e848f881053e

मगध एक्सप्रेस ;-औरंगाबाद जिले में श्री विनय कुमार, भा0प्र0से0, संयुक्त सचिव, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार सह केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी, आकांक्षी जिला कार्यक्रम ,औरंगाबाद की अध्यक्षता में संपूर्णता अभियान के दौरान औरंगाबाद जिला अंतर्गत किए गए कार्य, आकांक्षी जिला कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न विभागों के संकेतको तथा जल उत्सव कार्यक्रम के दौरान औरंगाबाद जिला अंतर्गत किए जाने वाले आयोजनों को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई।

बैठक के दौरान केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी महोदय द्वारा स्वास्थ्य विभाग ,आईसीडीएस विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग ,पशुपालन विभाग आदि से संबंधित विभिन्न संकेतको में जिले के वर्तमान स्थिति को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रभारी पदाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश गया कि सभी संकेतकों में जिले की वर्तमान स्थिति को राज्य एवं देश के वर्तमान स्थिति के साथ समीक्षा करते हुए तदनुसार सुधार के लिए आवश्यक कार्य योजना बनाई जाए तथा जिन संकेतकों में जिले की स्थिति बेहतर है उसे बरकरार रखा जाए तथा उससे संबंधित कार्य प्रणाली से आमजनों को अवगत कराया जाए।

प्रभारी पदाधिकारी महोदय द्वारा संपूर्णता अभियान के दौरान जिले द्वारा किए गए कार्यों को लेकर सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी को इसी ऊर्जा के साथ सभी संकेतकों में जिले की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए निर्देशित किया गया। इसी क्रम में जल उत्सव अभियान के दौरान जिले द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के प्रतिफल की समीक्षा करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed