औरंगाबाद :एसएसबी ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

0
53cf446a-0250-4d06-9597-ce802d1b5ae9


मगध एक्सप्रेस ;औरंगाबाद जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात सीमा सुरक्षा बल के श्री हरे कृष्ण गुप्ता, कमांडेंट, 29वीं वाहिंनीं एस.एस.बी गया (बिहार) के मार्गदर्शन में वाहिनीं के कार्यक्षेत्र ‘ए’ समवाय भलुआही के कार्यक्षेत्र ग्राम-मोहलान, थाना-ढिबरा, जिला-औरंगाबाद (बिहार) में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे डॉ. संदीप एम. के, सहायक कमांडेंट (मेडिकल) के द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य जांच एवं जरूरतमंद लोगों को दवाइयों का वितरण किया गया I


उपरोक्त कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और स्वास्थ्य जाँच का लाभ प्राप्त किये जिसमे कुल 38 ग्रामीणों (पुरुष-20, महिला-15, और बच्चे-03) का उपचार किया गया एवं आवश्यक दवाई वितरित की गई । 29वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल के द्वारा लोगो के कल्याण हेतु समय-समय पर वाहिनीं के कार्यक्षेत्र में मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें जरूरतमंद ग्रामीणों को मदद किया जाता है। इस कार्यक्रम में एस.एस.बी के बल कार्मिको और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed