औरंगाबाद :[देव] छठ व्रतियों की उमड़ी भीड़ ,इंटरनेट सेवायें ठप
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के सूर्य नगरी देव में कार्तिक छठ मेला को लेकर आज महापर्व के दूसरे दिन भारी भीड़ उमड़ पड़ी है ।आज खरना के दूसरे दिन लगभग 4 से 5 लाख श्रद्धालुओं कि पहुंचने की बात कही जा रही है ।
सूर्य नगरी देव में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई है ।इंटरनेट नहीं चलने के कारण लोग ऑनलाइन सिस्टम से नहीं जुड़ पा रहे है ।जियो कंपनी की सेवाएं तो पूरी तरह ठप है , वहीं एयरटेल कंपनी की इंटरनेट सेवाएं ध्वस्त है और सिर्फ लोगों को कॉल से ही संपर्क हो पा रही है लेकिन बड़ी देर की प्रतिक्षा के बाद ही कोलिंग सुविधा मिल रही है ।
इंटरनेट सेवाएं ठप होने के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे जैसे भीड़ बढ़ती जा रही है इंटरनेट और कॉलिंग ठप हो जाएगी और उम्मीद है कि यह भीड़ 10 से १५ लाख से अधिक हो जाएगी ।