औरंगाबाद : [देव] नाली निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर भाजपा नेता ने काम रुकवाया ,जांच के बाद हुआ सुधार तब जाकर शुरू हुआ कार्य
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2 बहुआरा रोड में देव छठ मेला में सड़क किनारे नाली निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर विधान पार्षद प्रतिनिधि सह भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आलोक सिंह ने मौके पर पहुंच कर नाली निर्माण पर रोक लगाया है ।
बहुआरा रोड निवासी विकास कुमार ने शिकायत की है की छठ पर्व के दौरान बिना गुणवत्ता का ख्याल किए नगर पंचायत के द्वारा कार्य कराया जा रहा है जो सरासर गलत है ।शिकायत पर भाजपा नेता दल बल के साथ पहुंचे और नगर पंचायत के कार्य में अनियमितता देख बिफर पड़े और कार्य रोकने की बात कही और इसकी सूचना नगर पंचायत के जेई संतोष कुमार को अनियमितता की बात बताई ।
मौके पर जेई संतोष कुमार पहुंचे और मामले की जांच की ।विधान पार्षद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता आलोक सिंह ने कहा कि कार्य योजना के अनुसार नाली निर्माण की ढलाई में 5 इंच मोटा ढलाई किया जाना है वहीं 7 रड लगाना अनिवार्य है ।जबकि दो दे ढाई इंच ही मोटाई से ढलाई की जा रही है जबकि मात्र 3 रड का उपयोग किया जा रहा है जो गलत है.
जेई ने स्वयं उपस्थित होकर मामले की जांच की और नाली निमार्ण में हो रहे ढलाई निर्माण को तोड़कर पुनः प्राक्कलन के अनुसार नाली निर्माण का निर्देश दिया , जिसके बाद आगे की कारवाई जारी है ।