औरंगाबाद : [देव] अवैध क्लिनिक एवं मेडिकल दुकानों में हुई जांच, जांच की खबर सुन क्लिनिक का बोर्ड उतारकर भागे डाक्टर ,तो दूकान बंद कर भागे मेडिकल संचालक

0

मगध एक्सप्रेस ;-औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव के नजदीक अवैध रूप से चल रहे दर्जनों अवैध क्लिनिक और मेडिकल दुकान पर जिला से आई टीम ने जांच किया । देव में एडीएम धमेंद्र कुमार के नेतृत्व में अवैध रूप से संचालित कई क्लिनिक ,एवं मेडिकल दुकान का जांच किया गया ;जांच के दौरान आधा दर्जन से अधिक क्लिनिक एवं मेडिकल दुकान के दुकानदार अपनी अपनी प्रतिष्ठान बंद कर फरार हो गए, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगो ने जांच घर एवं क्लिनिक का बोर्ड तक उतार लिया ।

एडीएम के जांच के दौरान जीवन ज्योति क्लिनिक में कोई भी दस्तावेज सही नही पाया गया ।प्रेमा देवी सेवा सदन में मौजूद चिकित्सक संतोष भारती ने जांच के दौरान दस्तावेज प्रस्तुत किया ।वहीं शांति क्लिनिक में जांच के दौरान कई मरीज मौजूद रहे ,लेकिन प्रबंधक मुख्य गेट बंद कर फरार हो गए ।इस तरह देव पुरानी थाना मोड़ से दीवान बाग रोड में दर्जनों मेडिकल हॉल है जो जांच की जानकारी होते ही अपनी अपनी मेडिकल दुकानों को बंद कर मौके से फरार हो गए ।

इस दौरान एडीएम धमेंद्र कुमार ने कहा कि सभी मेडिकल दुकान और क्लिनिक संचालकों को कहा गया है की 5 दिनो के अंदर सभी कागजात दुरुस्त कर कागजात प्रस्तुत की बात कही गई है ।अधिकारियों ने बताया कि यदि 5 दिनो के अंदर अगर काजगत प्रस्तुत नही किया गया तो क्लिनिक एवं मेडिकल दुकान को सील कर कानूनी कार्यवाई की जाएगी ।बताते चले कि देव नगर पंचायत में अवैध रूप से संचालित दो दर्जन से अधिक मडिकल दूकान और अवैध क्लिनिक है जो मरीजों के स्वास्थ्य के साथ बड़ी खिलवाड़ आये दिन कर रहे है। स्थानीय लोगो का कहना है कि स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत ही है जो अकेले देव थाना मोड से लेकर दीवान बाग़ रोड में स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक अवैध रूप से संचालित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *