औरंगाबाद : [देव]सिलाड़ खुर्द गाँव में यात्री शेड का हुआ उदघाटन

0
fdfa58cd-55a3-4f34-bed6-ebb4c37bd30b

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड क्षेत्र के सिलाड़ खुर्द गांव में गोवर्धन पहाड़ के पास बने नवनिर्मित यात्री शेड का उद्घाटन जिला पार्षद गायत्री देवी, समाजसेवी शक्ति मिश्रा,सरगांवा पंचायत के मुखिया विनोद सिंह, ने फीता काट कर किया।

जिला पार्षद गायत्री देवी ने बताया कि यात्री शेड में आम लोग व देव छठ पूजा में आने वाले श्रद्धालुओं के विश्राम को लेकर बनाया गया है। यहाँ गोवर्धन पूजा में ग्रामीणों के द्वारा सांकृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकेंगे। शेड के रख-रखाव की पूरी जिम्मेवारी सिलाड़ खुर्द गांव की होगी। यात्री शेड बनने से ग्रामीणों मे खुशी है। इस मौके पर सुरेंद्र यादव , सुरेंद्र कुमार यादव ,संजय यादव,तपेश्वर यादव,श्याम यादव,मदन यादव,रमेश यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed