औरंगाबाद :[ देव] कार्तिक छठ मेला में तीन दिनों तक निःशुल्क भंडारा का होगा आयोजन , समाजसेवी शक्ति मिश्रा ने की बैठक

0

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव में आस्था महाकुंभ कहे जाने वाले महापर्व कार्तिक छठ पूजा के अवसर पर देव क्षेत्र के कुरका गाँव निवासी समाजसेवी सह विधानसभा प्रत्याशी शक्ति मिश्रा के नेतृत्व में शक्ति मिश्रा फाउंडेशन द्वारा भव्य महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा। छठ महापर्व पर भव्य भंडारा के आयोजन को लेकर आज पुरानी थाना मोड़ स्थित शिव मंदिर में एक बैठक आयोजित की गई।

देव में कार्तिक छठ महापर्व के मेले में देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के द्वारा शुद्ध एवं सात्विक भोजन के व्यवस्था की गई है,इसके लिए शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के चेयरमैन शक्ति मिश्रा ने अपने फाउंडेशन के सभी सदस्यों के साथ रविवार को बैठक किया। बैठक में शक्ति मिश्रा ने कहा कि छठ में 3 दिन का भंडारा चलेगा ,जो खरना से लेकर पारण होने तक रहेगा।

शक्ति मिश्रा ने कहा कि छठ के अंतिम दिन पारण के भंडारे में कुछ विशेष रहेगा, जिसमें चावल,कढ़ी बरी , साग,कदू,का सब्जीसहित अन्य व्यंजनों की व्यवस्था किया जाएगा।भंडारा के स्थल पर सीसीटीवी कैमरा का 24 घंटा निगरानी रहेगी। फाउंडेशन के सदस्य को ड्रेस,आईडी कार्ड दिया गया है,वह पहन कर रहेंगे, और जो भी सदस्य ड्रेस पहन कर नहीं आएंगे उन्हें भंडारा के ग्राउंड में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। बाहर से आए हुए अतिथियों सहित सभी को मिश्रा फाउंडेशन के द्वारा भोजन कराया जाएगा, भंडारे कार्य में केवल शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के सदस्य होंगे।बताते चलें की पिछले कई वर्षो से चैती छठ पूजा और कार्तिक छठ पूजा में समाजसेवी शक्ति मिश्रा द्वारा छठ व्रतियों के सेवार्थ निःशुल्क भंडारा का आयोजन किया जाता है जिसमे हजारो श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *