औरंगाबाद :नगर भवन में सीoएफ0एम0एस0 2.0 के संबंध में प्रशिक्षण का आयोजन

0
23f45929-b2b7-45d8-a315-fe677e4d1a83

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय औरंगाबाद के नगर भवन में सीoएफ0एम0एस0 2.0 के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारम्म पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वपना जी मेश्राम, अपर समाहर्ता ललित भूष्ण रंजन, वरीय कोषगार पदाधिकारी श्री महंथ स्वरूप, सिविल सर्जन डॉक्टर आर.बी. श्रीवास्तव एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

मौके पर कोषागार के मास्टर ट्रेनर श्री अरविन्दकुमार एवं श्री इन्द्रजीत कुमार चौधरी के द्वारा जिले के सभी कार्यालय प्रधान व सीoएफ०एम0एस0 यूर्जस को सीoएफoएम0एस० 2.0 के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया । वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री महंत स्वरूप के द्वारा बताया गया कि सीoएफ०एम0एस० 2.0 आगामी 1 अप्रैल से लागू होना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न कार्यालयोंके 450 से अधिक कार्यालय प्रधान व प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed