औरंगाबाद :जिलाधिकारी ने की पंचायती राज विभाग के कार्यो की समीक्षा ,सभी पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश

0
f6bd09fb-6650-4d65-a48e-18227743f809

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा समाहरणालय सभागार में पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई.बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा समीक्षा करते हुए सभी पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

पंचायत सरकार भवन हेतु कुल 7 लंबित पंचायतों को शीघ्र जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त लक्षित कुआं एवं सोखता का कार्य यथा शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ सभी पंचायत का निरीक्षण नियमित रूप से करने हेतु प्रखंड पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित किया गया।उक्त बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं पंचायत शाखा के कर्मी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed