औरंगाबाद :लोकसभा चुनाव को लेकर स्वीप गतिविधि को प्रभावी बनाने तथा मताधिकार प्रयोग हेतु जागरूकता चलाने का निर्देश
मगध एक्सप्रेस :- वरीय प्रभारी पदाधिकारी, स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह के द्वारा समाहरणालय के उप विकास आयुक्त सभा कक्ष में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्वीप गतिविधि को और अधिक प्रभावी बनाने तथा आम जन तक मताधिकार का अधिकाधिक प्रयोग करने हेतु जागरूक करने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया गया।
जिसमें स्वीप का लोगो गाड़ियों पर चिपकाने, सभी कार्यालय के लेटर पैड के नीचे इलेक्शन का लोगो लगाकर, कम भीटीआर वाले बुथों पर मतदाता जागरूकता संबंधित नुक्कड़ नाटक करवाने, विभिन्न स्कूली बच्चों के द्वारा फुटबॉल मैच में चुनावी संबंधित स्लोगन का टोपी पहनकर, चुनावी संबंधित गानों को बजाकर, वोटिंग बढ़ाने के उद्देश्य मैराथन दौड़ एवं साइकिल रैली के माध्यम से मतदाता को जागरूक करने के लिए निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त शहर के प्रमुख चौक चौराहा पर मतदाता जागरूकता संबंधी होर्डिंग एवं फ्लेक्स के माध्यम से प्रचार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ मुख्यमंत्री परिवहन योजना के अंतर्गत टेंपु दिव्यांग के द्वारा ट्राई साइकिल के माध्यम से रैली करवाकर मतदाता को जागरूक करने का निर्देश दिया गया।बैठक में नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग सह वरीय उपसमाहर्ता श्वेता प्रियदर्शी, डीपीएम स्वास्थ्य, डीपीएम जीविका, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।