औरंगाबाद : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आई.सी.डी. एस. महिला एवं बाल विकास निगम एवं वन स्टॉप सेंटर की समीक्षा बैठक

0

मगध एक्सप्रेस :- जिला पदाधिकारी औरंगाबाद श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में आई.सी.डी. एस. महिला एवं बाल विकास निगम एवं वन स्टॉप सेंटर की समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी महोदय के कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई। संबंधित योजना की समीक्षा प्रतिवेदन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी. एस. द्वारा प्रस्तुत किया गया। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारावन स्टॉप सेंटर के वादों की समीक्षा के दौरान सेंटर प्रशासक वन स्टॉप सेंटर को निदेश दियागया कि लबित वादों का जिक्र प्रतिवेदन में करना सुनिश्चित करें तथा इसके लिएआवश्यकतानुसार गृह भ्रमण कर वादों का निष्पादन सुनिश्चित करें। आवेदिका के वादों का निष्यादन ससमय हो तथा उन्हें अधिक परेशानी का सामना नही करना पड़े, इस हेतु सेंटर प्रशासक स्वय गृह भ्रमण कर वाद का निष्पादन सुनिश्चित करेंगें।

इसी क्रम में जिला प्रोग्रामपदाधिकारी आई.सी.डी. एस, को वन स्टॉप सेंटर के कार्यों की समीक्षा करने का निदेश दियागया। साथ ही पालनाघर का संचालन सुनिश्चित करने हेतु कहा गया आई.सी.डी. एस. समीक्षाके क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि औँगनबाड़ी केन्द्र के भवन निर्माण हेतुभूमि के लिए संबंधित अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर भूमि अधिग्रहित कर भवन निर्माणसुनिश्चित किया जाय। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मेंअविलंब प्रगति लाने का निदेश दिया गया। समीक्षा के दौरान चावल का उठाव ससमय करने,सभी केन्द्रों पर शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित करने, SAM/MAM चिन्हित बच्चों पर विशेषनिगरानी रखने तथा NRC में भेजने का निदेश दिया गया। साथ ही cwc एवं MC के मामले केअविलंब निष्पादन हेतु अग्रेतर कार्रवाई का निदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *