औरंगाबाद :डीडीसी ने मदनपुर प्रखंड मे विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण,दिये आवश्यक निर्देश
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस -आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मतदान केंद्रों में सुविधाओं और समस्याओं की स्थिति की जानकारी लेने को लेकर मंगलवार को लेकर डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह ने अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रखंड क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।इस दौरान विशेष रूप से मतदान केंद्रों में मतदाता सूची में नाम शामिल करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान डीडीसी ने अन्य अधिकारियों के साथ प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बंगरे,जुड़ाही, लाल्टेनगंज,चिल्मी,आजन, खिरियावां,कोल्हुआ सहित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया है।
डीडीसी ने अधिकारियों से कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि मतदान केंद्रों में चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए। रैंप, पेयजल, बिजली, मोबाइल नेटवर्क, पर्याप्त सुरक्षा, स्थान आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर और अन्य सुविधाओं का होना भी जरूरी है।सुरक्षा में कोई कमी न हो।जो मतदान केंद्र संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और सामान्य हैं, उनके बारे में भी निर्देशों का पालन करें।इस दौरान डीडीसी ने कोल्हुआ गाँव के समीप बने गोबर प्लांट,भगन बीघा के समीप निर्मित शवदाह गृह एवं मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया।इस दौरान बीडीओ कुमुद रंजन,थानाध्यक्ष राजेश कुमार,मनरेगा पीओ,किसान सलाहकार मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।