औरंगाबाद :धावा दल ने एक बाल श्रमिक को कराया मुक्त
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर में बाल श्रम उन्मूलन के लिए धावा दल ने छापेमारी की। इस दौरान एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। जिला पदाधिकारी औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री एवं श्रम अधीक्षक प्रियंका कुमारी के निर्देश पर बाल श्रम उन्मूलन हेतु धावा दल का गठन किया गया है। धावा दल ने नवीनगर बस स्टैंड के समीप थाना मोड़ स्थित विकास झटका मुर्गा दुकान से एक बाल श्रमिक को विमुक्त करवाया। विमुक्ति उपरांत बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति औरंगाबाद को सुपुर्द किया गया तथा दोषी नियोजक ललन दास के विरुद्ध नवीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया। धावादल के द्वारा लगातार बाल श्रमिकों के विमुक्ति हेतु छापेमारी पूरे जिले में की जा रही है तथा दोषी नियोजकों के विरुद्ध थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है ।
धावा दल मे विजेंद्र कुमार सिंह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नवीनगर , प्रकाश कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दाउदनगर, दीपक कुमार श्रम परिवर्तन पदाधिकारी हसपुरा एवं नवीनगर थाना से पुलिस बल शामिल थे। वही अधिकारीयो ने बताया कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से कार्य करवाना दंडनीय अपराध है।बाल श्रम कराने वाले नियोजकों पर 20 से 50 हजार रुपए तक जुर्माना या 6 माह से 2 वर्ष तक की सजा या दोनों हो सकती है। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पान्डेय ने बताया कि श्रम परिवर्तन पदाधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है।