औरंगाबाद:पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर हूई चर्चा, शिक्षा ,स्वास्थ्य आंगनबाड़ी, मनरेगा, आपूर्ति आवास योजना , नलजल सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर समीक्षा के साथ चर्चा
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड कार्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख चित्रा कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद सिंह ने किया। बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में शिक्षा ,स्वास्थ्य आंगनबाड़ी, मनरेगा, आपूर्ति आवास योजना , नलजल सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर समीक्षा के साथ चर्चा हुआ।
बैठक में उपस्थित मुखिया बृजमोहन सिंह ने कहा कि हम लोगों को ग्राम सभा के तहत बैठक करना है।ग्राम सभा में बैठक के दौरान ग्रामीण गांव में सड़क,नाली,गली, बिजली एवं आवास की समस्या उठाते हैं। लेकिन विभाग के द्वारा अलग हटकर दूसरा विकास कराया जाता है। बैठक में उप प्रमुख किरण कुमारी, पीओ विजय रंजन परमार,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लवलीन सिद्धार्थ,सीओ आलोक कुमार, मुखिया शशांक राज प्रिंस,पूर्व प्रमुख लव कुमार सिंह, मुखिया आमोद कुमार चंद्रवंशी सहित सभी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।