औरंगाबाद :[सूर्य राघव महोत्सव ]सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधा समा
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के बडेम में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन औरंगाबाद द्वारा आयोजीत दो दिवसीय सुर्य राघव महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों ने गीत-संगीत से समा बांध दिया। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए गीत व संगीत से लोग झूमने को विवश हो गए।
इस कार्यक्रम को देखने प्रखंड क्षेत्र एवं आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। लोगों ने कार्यक्रम का जमकर लुफ्त उठाया। महोत्सव में स्थानीय व बाहर से आये कलाकारों ने एक से एक भजनों सहित एक से बढकर एक गीत संगीत की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया।कार्यक्रम में ड्रीम लैंड पब्लिक स्कूल बड़ेम के छात्राओं ने वंदे मातरम की धुन पर शानदार प्रस्तुति दी।
वही स्थानीय कलाकारों में अंतरा घोष ने मेरे घर राम आये है सहित एक से बढकर एक भजन की प्रस्तुती थी। वही गायक राजा मंडल ने भी अपनी प्रस्तुति से लोगो की वाहवाही बटोरी।इस दौरान मंच संचालन शिक्षक राजेश कुमार सिंह ने किया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानन्द कुमार सिंह,अंचलधिकारी आलोक कुमार,सुर्य मन्दिर न्यास समिति अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, बडेम ओपी थानाध्यक्ष सिमरन राज, चंद्रगढ पंचायत मुखिया आमोद कुमार चंद्रव्ंशी,शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिंह,मनीष कुमार सिंह,राजेश कुमार सिंह,आनन्द कुमार सिंह समेत कई गण्यमान्य लोग सहित कई अन्य लोग मौजुद थे।