औरंगाबाद :सूर्य राघव महोत्सव मे विभिन्न विभागो द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के बड़ेम मे आयोजित दो दिवसीय सूर्य राघव महोत्सव मे विभिन्न विभाग द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाई गयी। जिसमें जीविका समूह, स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गय स्टाल प्रमुख रूप से है। स्वास्थ्य विभाग के स्टाल मे लोगों को लंपी त्वचा रोग की भी जानकारी दी गई।
स्वास्थ विभाग के शिविर मे डॉ फरजाना परवीन, डॉ जितेंद्र कुमार मिश्र, अस्पताल प्रबंधक मनीष कुमार,अजय कुमार,पूजा कुमारी सहित अन्य नार्शिंग स्टाफ की मौजूदगी मे रोगियों की पंजीकरण कर चिकित्सा की जा रही थी एवम दवाइयां वितरण किया जा रहा था साथ ही अस्थाई लैब जांच घर द्वारा भी मेडिकल टीम के साथ रोगियों को उचित सलाह भी दिया जा रहा था।वही जीविका समूह के द्वारा लोगो को जानकारी दी जा रही थी। महिलाओं की गरीबी दूर करने में जीविका की बड़ी भूमिका रेखांकित हो रही है। महिलाएं आर्थिक क्रियाकलापों से जुड़कर न सिर्फ स्वावलंबी बन रहीं हैं, बल्कि उनका सामाजिक सशक्तिकरण भी हो रहा है।