औरंगाबाद:पवित्र सूर्यकुंड तालाब में पूरे दिन होता रहा शव की खोज,कल पुनः प्रयास होगा आरंभ
Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के देव स्थित पवित्र सूर्यकुण्ड तालाब में डूबने से एक युवक की मौत होने की सूचना पर आज दोपहर 10 बजे के बाद स्थानीय गोताखोरों ने जाल,ट्यूब ,बांस के सहयोग से पूरे दिन शव को खोजने में जुटी रही ,लेकिन शव का कहीं पता नही चल सका। स्थानीय गोताखोर युवकों में सुदामा सिंह, निरज सिंह ,सहित बजरंगी कुमार ,रंजन कुमार और इनके दो अन्य भाईयो ने मानवता और समाजसेवा के कारण तालाब परिसर में जाल के माध्यम से इस कड़कड़ाती ठंढ में पूरे तालाब परिसर में घंटो तक शव को खोजने का प्रयास किया लेकिन दोपहर 3 बजे के बाद युवकों का प्रयास असफल रहा और शव को नही खोजा जा सका ।
वहीं लगभग 5 बजे पहुंची एसडीआरएफ की टीम पहुंची और लगभग 1 घंटे का प्रयास किया लेकिन आज देर शाम तक शव को नही खोजा जा सका । अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहील ने बताया कि कल सुबह से पुनः एसडीआरएफ की टीम तालाब में उतरेगी और खोजबीन शुरू होगा ।इस दौरान नगर अध्यक्ष पिंटू शाहील, उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता , देव थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद के नेतृत्व में देव थाना की टीम मौके पर मौजूद रही ।
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग और पीड़ित परिवार के सदस्य मौजूद रहे ।स्थानीय लोगो के अनुसार घटना का कारण घरेलू विवाद में आत्महत्या का भी बताया जा रहा है ।युवक बालमुकुंद कुमार,पिता प्रवेश चौधरी, मैट्रिक का छात्र था और इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा देनी थी ,मोबाइल देखने को लेकर कहासुनी के बाद युवक ने इस तरह का कदम उठाया है ।