औरंगाबाद :रामलला की प्राण प्रतिष्ठा व शोभायात्रा कार्यक्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम को लेकर बैठक की गयी। वही बैठक मे शान्ति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर विचार विमर्श किया गया। आवश्यक सुझाव दिए गए।

वही बैठक में समिति सदस्यों ने शहर में सौहार्द्र व शांति के साथ सभी धर्म के लोग मिल-जुल कार्यक्रम को पूर्णता देने की बात पर सहमति दिखाई।बैठक की अध्यक्षता सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर विरेंद्र कुमार यादव द्वारा किया गया। बैठक मे थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने 22 जनवरी को होने वाले पूजा पाठ एवं जुलूस की संभावना को देखते हुए लोगो से शांतिपूर्ण माहौल मे कार्यक्रम करने की अपील की।

उन्होने कहा कि उस दिन पुलिस की विशेष पेट्रोलिंग रहेगी।वही बैठक मे प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने कहा कि जुलूस या झांकी निकालने के लिए नियमानुसार प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बैठक मे लोगों ने 22 जनवरी को धार्मिक आस्था को देखते हुए उस दिन मांस मछली की दुकानें बंद करवाने का प्रशासन से अनुरोध किया।

वही बैठक मे उपस्थित सदस्यों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि 22 जनवरी को लोग शांतिपूर्ण तरीके से पूजा पाठ करेंगे। इस दौरान बैठक मे जदयू नेता सूर्यवंश सिंह,भाजपा नेता उदय प्रताप सिंह, उमेश कुमार सिंह, वार्ड पार्षद अजय प्रसाद,सरपंच संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह,प्रो रामजीत शर्मा,प्रो सुनील बोस, ओबिंद राम,पूर्व पार्षद गुलाम मोहम्मद उर्फ मुन्ना, मोहम्मद रमजान अली, राजद के उदय कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *