औरंगाबाद :नवीनगर के रामा शंकर ने अयोध्या मे श्री रामोत्सव कार्यक्रम मे शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति

0

\संदीप कुमार

मगध एक्स्प्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के सुरार गांव निवासी रामा शंकर ने अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट द्वारा आयोजित ‘श्रीरामोत्सव’ कार्यक्रम में अपने गुरू डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा के साथ कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दि।यह कार्यक्रम राम की पैड़ी में आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत राग पूरियाधनाश्री के छोटा ख़याल “सुमिरन करो मन राम नाम को” से किया गया और कार्यक्रम का समापन राम भजन जो कि डॉ. अंजनी कुमार द्वारा लिखा और गाया गया है “मेरे राम” से हुआ।

हारमोनियम पर दीपक चौबे, तबले पर आरुष मिश्रा, मंजीरा पर आस्था मिश्रा ने संगीत मे समा बांधा। इस कार्यक्रम में श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट और लखनऊ आकाशवाणी द्वारा देशभर के कलाकारों को प्रस्तुति हेतु बुलाया गया है। गौरतलब है कि रामा शंकर के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक हैं और विस्थापित किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष हैं व माता शांति सिंह गृहणी है। रामा शंकर अपने सफलता का श्रेय अपने जीजा दया शंकर सिंह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी औरंगाबाद , चाचा धनंजय कुमार सिंह सचिव बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ, भाई दीपक कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह और दीदी पूजा सिंह को देते हैं। रामा शंकर  बनारस घराने के अपने गुरु डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा से पांच वर्षों से लखनऊ में संगीत की शिक्षा ले रहे हैं। रामा शंकर ने सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *